दिनांक 13-02-2024 को थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा क्षेत्र में चैकिंग व गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 01. सारिक पुत्र जाहिद उर्फ छोटू निवासी सोहराब गेट हरिजन चौक थाना कोतवाली मेरठ उम्र करीब 23 वर्ष को एक अवैध तमंचे देशी 315 बोर के साथ विकासपुरी बिजली घर के पास से गिरफ्तार किया गया है । दाखिला फर्द व बरामदा माल के आधार पर अभियुक्त अजहरुद्दीन के विरुद्द थाना लिसाडी गेट मेरठ पर मु0अ0सं0 63/24 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया । बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्त सारिक को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
सारिक पुत्र जाहिद उर्फ छोटू निवासी सोहराब गेट हरिजन चौक थाना कोतवाली मेरठ उम्र करीब 23 वर्ष
बरामदगी का विवरणः-
एक अवैध देशी तमन्चा 315 बोर
आपराधिक इतिहास अभियुक्त सारिक-
01. मु0अ0सं0 63/2024 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
02. मु0अ0सं0 110/2018 धारा- 356/379 आईपीसी थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
03. मु0अ0सं0 32/2024 धारा- 9/25 आर्म्स एक्ट थाना सिविल लाइन्स मेरठ ।
04. मु0अ0सं0 231/2017 धारा- 379/411 आईपीसी थाना कोतवाली मेरठ ।
05. मु0अ0सं0 127/2022 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली टीम:-
1. उ0नि0 श्री रंजीत सिंह थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
2. है0का0 1332 संजय कुमार थाना लिसाडी गेट मेरठ ।