संदिग्ध परिस्थिति में युवती लापता मेरठ में खरखौदा क्षेत्र के एक गांव की निवासी 20 वर्षीय युवती संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई। उसके पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती के पिता ने बताया कि उनकी बेटी मेरठ में एक कंपनी में नौकरी करती है।वह गांव से रोजाना बस से ड्यूटी पर जाती थी। 13 मार्च को उनकी बेटी ने शाम छह बजे फोन कर पिता को बताया कि वह बस स्टैंड पर खड़ी है। बस मिलने पर कुछ देर में घर पहुंच जाएगी, लेकिन देर रात तक भी वह घर नहीं पहुंची। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। उसका मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता लापता, तहरीर दी
कंकरखेड़ा में घर से बाजार के लिए निकली एक विवाहिता बृहस्पतिवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने शुक्रवार को गुमशुदगी दर्ज कराई है। थाना क्षेत्र के नंदपुरी निवासी अश्विनी ने शुक्रवार को तहरीर में बताया कि वह हाईवे स्थित एक रेस्टोरेंट में नौकरी करते हैं। उनकी शादी लगभग डेढ़ साल पूर्व फरीदाबाद निवासी युवती से हुई थी। बृहस्पतिवार रात पत्नी बाजार जाने की बात कह कर घर से गई थी, लेकिन देर रात तक भी वापस नहीं आई। परिजनों ने विवाहिता को काफी तलाश किया, लेकिन विवाहिता का सुराग नहीं लगा। शुक्रवार को परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई है।
अधिवक्ता ने बैंक अधिकारी के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
मेरठ में मेडिकल थाने में अधिवक्ता ने पड़ोसी बैंक अधिकारी के खिलाफ धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। अधिवक्ता प्रीतम सिंह ने बताया कि उनके मकान में सीलन आने पर पानी टपकने लगा था। इसकी जानकारी उन्होंने पड़ोस में रहने वाले बैंक अधिकारी सीके दोहरे को दी। इस पर उन्होंने बात करने से इन्कार करते हुए कहा कि तुम अपना मकान बना लो। इसके बाद उन्होंने अपने मकान का निर्माण शुरू करा दिया। आवास विकास से आवंटित दोनों के मकान का लिंटर एक ही दीवार पर था। आरोप है कि अब पड़ोसी उनके मकान का निर्माण नहीं होने दे रहे है। वह लोगों को भेजकर धमकी दिलवा रहे हैं। उनके भेजे लोगों ने मजदूरों को भी पिस्टल दिखाकर भगा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महिला की हत्या के मामले में आरोपी को भेजा जेल
मेरठ में भावनपुर थाना के अब्दुलापुर निवासी गुलफाम ने अपनी पत्नी मुर्सलीन की मौलवी के बहकावे में आकर कैंची से गला रेतकर हत्या कर दी थी। मुरसलीन के पिता ककरौली निवासी हाशिम ने थाना भावनपुर पहुंचकर गुलफाम, असलम, निजाम उसकी पत्नी शबनम और असलम की मां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी गुलफाम को कोर्ट में पेश किया गया। उसे जेल भेज दिया गया।