थाना लोहियानगर पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड में गौकशी के अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से अवैध अस्लाह व गौकशी के उपकरण बरामद ।

दिनांक 19.02.2024 को दौराने चैकिंग मुखबिर ने सूचना दी कि गौकशी की घटना करने वाले 4 अपराधी एक सफेद रंग की कार में सवार होकर मेरठ शहर की ओर से हापुड की ओऱ जाने वाले रास्ते पर आ रहे है जिनके पास गौकशी करने के औजार व अवैध अस्लाह भी है जो थाना किला परिक्षित गढ से गौकशी की घटना में वांछित है तथा आज भी कही और भी गौकशी की घटना कर सकते है। उक्त सूचना पर थाना पुलिस आने जाने वाली गाडियों पर नजर रखते हुए सावधानी पूर्वक बैरियर लगाकर चैकिंग करने लगे तभी कुछ समय पश्चात मेरठ शहर की ओर से एक सफेद रंग की गाडी आती दिखायी दी जिसे देखरेख थाना पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो गाडी नही रूकी और थाना पुलिस की ओर तेजी से आयी बैरियर खडे होने के कारण बदमाशो ने अपनी गाडी को लोहिया नगर पुलिस एंकलेव की और मोड दिया जिसकी सूचना कन्ट्रोल रूम को वास्ते चैकिंग व धरपकड व सूचित करने हेतु दी गयी। थाना लोहियानगर पुलिस के द्वारा अपनी अपनी प्राईवेट व सरकारी मोटर साईकिलो से गाडी का पीछा किया गया, चिन्दौडी पुलिया से जलालपुर की और जाने वाले रास्ते पर बायी और बने एक खण्डरनुमा टयूबैल के पास एक पेड से गाडी टकरा गयी तथा टकराकर रूक गई । गाडी में सवार बदमाशों द्वारा अपने को घिरा देखकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया, जिसपर पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर करने के दौरान अभियुक्त साबिर के दाहिने पैर में गोली लग जाने के कारण घायल होकर वही गिर पडा, जिसे नियमानुसार पुलिस हिरासत मे लेते हुए मानवीय दृष्टिकोण से उपचार हेतु पुलिस निगरानी में एमसीसी हास्पिटल जनपद मेरठ में भर्ती कराया गया है । अभियुक्त साबिर पुत्र तहसीन उर्फ तसलीम निवासी ग्राम रामनगर थाना किला परीक्षित गढ मेरठ के कब्जे से अवैध तमंचा व 01 खोखा कारतूस बरामद हुआ तथा शेष अभियुक्त (1) यामीन पुत्र शाहबुद्दीन निवासी खुशहाल कालोनी लिसाडी गेट मेरठ (2) रिहान पुत्र बाबू निवासी दुर्गा कालोनी थाना किला परीक्षित गढ मेरठ (3) साबिर पुत्र मजीद निवासी खजूरी किला परीक्षित गढ मेरठ के कब्जे से एक कार SX4 व गौकशी के उपकरण एक दाव, 02 छुरा एक रस्सा लाल रंग बरामद हुआ । उ0नि0 श्री मुनेश कुमार शर्मा की फर्द बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 69/2024 धारा 307 भादवि व 3/25 आयुद्ध अधिनियम पंजीकृत हुआ। जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री शिवरूद्ध सिंह के सुपुर्द की गयी। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त यामीन पुत्र शाहबुद्दीन निवासी खुशहाल कालोनी लिसाडी गेट मेरठ, रिहान पुत्र बाबू निवासी दुर्गा कालोनी थाना किला परीक्षित गढ मेरठ व साबिर पुत्र मजीद नि0 खजुरी किला परीक्षित गढ मेरठ से मु0आ0सं0- 69/2024 धारा 307 भादवि व 3/25 आयुध अधि0 के विवेचक उ0नि0 श्री शिवरूद्ध सिंह द्वारा पूछताछ की गयी जिस पर यामीन पुत्र शाहबुद्दीन निवासी खुशहाल कालोनी लिसाडी गेट मेरठ, साबिर पुत्र तहसीन उर्फ तसलीम निवासी ग्राम रामनगर थाना किला परीक्षित गढ मेरठ, रिहान पुत्र बाबू निवासी दुर्गा कालोनी थाना किला परीक्षित गढ मेरठ व साबिर पुत्र मजीद निवासी खजुरी किला परीक्षित गढ मेरठ के अलावा 1. परवेज पुत्र शफीक निवासी हाल के पीछे थाना किला परीक्षित गढ मेरठ 2. अनस पुत्र आस मौ0 निवासी दुर्गा कालोनी थाना परीक्षित गढ मेरठ मिलकर रात्रि के समय सडक पर आवारा गाय व साड घुमते रहते है उनको निशाना बनाकर पकडकर ले जाकर सुमसान जगह पर काट देते है और आर्थिक लाभ के लिये मांस को गाडी मे ले जाकर आवश्यकतानुसार दुकानो पर बेच देते है तथा अवशेषो को मौके पर छोड देते है । हमारे द्वारा दिनांक 05.02.24 की रात्रि मे ग्राम बाजौट के जंगल मे भी एक घटना की थी । उस घटना मे हम सभी लोगो ने मिलकर एक गौवंश का कटान किया था कटान के बाद हमने गौवंश के अवशेषो को मौके पर छोड दिया था। और मांस को गाडी मे ले जाकर भिन्न भिन्न जगहो पर बैच देते है जिनकी जानकारी हमको नही है । तथा दिनांक 31/01/02/2024 की रात्रि मे हमारे द्वारा ग्राम सोना थाना परीक्षित गढ के जंगल तथा दिनांक 08/09.02.2024 की रात्रि मे ग्राम ऐंची खुर्द थाना परीक्षित गढ मेरठ के जंगल मे भी गौवंशो का कटान किया था । तथा मौके पर अवशेषो को छोड दिया था । और मांस को वाहन मे ले जाकर भिन्न भिन्न जगहो/ स्थानो पर बैच दिया था । जिनकी हमको जानकारी नही है । थाना परीक्षित गढ मे जो हमने घटना की थी उनमे हम छः के अलावा 1.सावेज पुत्र साबिर 2.सुहेल पुत्र साबिर निवासीगण खजूरी थाना परीक्षित गढ भी शामिल थे । अभियुक्त 1. यामीन पुत्र शाहबुद्दीन निवासी खुशहाल कालोनी लिसाडी गेट मेरठ, 2. रिहान पुत्र बाबू निवासी दुर्गा कालोनी थाना किला परीक्षित गढ मेरठ, 3. साबिर पुत्र मजीद निवासी खजुरी किला परीक्षित गढ मेरठ सम्बन्धित मु0आ0सं0- 69/2024 धारा 307 भादवि व 3/25 आयुध अधि0 से पूछताछ के आधार पर मु0अ0सं0 50/2024 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम की घटना अभियुक्त (1) यामीन पुत्र शाहबुद्दीन निवासी खुशहाल कालोनी लिसाडी गेट मेरठ (2) साबिर पुत्र तहसीन उर्फ तसलीम निवासी ग्राम रामनगर थाना किला परीक्षित गढ (3) रिहान पुत्र बाबू निवासी दुर्गा कालोनी थाना किला परीक्षित गढ मेरठ, (4) साबिर पुत्र मजीद निवासी खजूरी किला परीक्षित गढ मेरठ (5) परवेज पुत्र शफीक निवासी हाल के पीछे थाना किला परीक्षित गढ मेरठ (6) अनस पुत्र आस मौ0 निवासी दुर्गा कालोनी थाना परीक्षित गढ मेरठ द्वारा करना बताया गया । जिसके आधार पर मु0अ0सं0 50/2024 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम में अभियुक्त (1) यामीन पुत्र शाहबुद्दीन निवासी खुशहाल कालोनी लिसाडी गेट मेरठ (2) साबिर पुत्र तहसीन उर्फ तसलीम निवासी ग्राम रामनगर थाना किला परीक्षित गढ (3) रिहान पुत्र बाबू निवासी दुर्गा कालोनी थाना किला परीक्षित गढ मेरठ, (4) साबिर पुत्र मजीद निवासी खजूरी किला परीक्षित गढ मेरठ (5) परवेज पुत्र शफीक निवासी हाल के पीछे थाना किला परीक्षित गढ मेरठ (6) अनस पुत्र आस मौ0 निवासी दुर्गा कालोनी थाना परीक्षित गढ मेरठ के नाम प्रकाश में आये ।
पुनः आज दिनांक 19.02.2024 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार चलाये जा रहे अपराधियों के विरूद्ध अभियोग में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में थाना लोहियानगर मेरठ पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 50/2024 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम में शेष वांछित अभियुक्त परवेज पुत्र शफीक निवासी हाल के पीछे थाना किला परीक्षित गढ मेरठ व अनस पुत्र आस मौ0 निवासी दुर्गा कालोनी थाना परीक्षित गढ मेरठ को जुर्रानपुर फाटक से समय करीब 09.50 बजे गिरफ्तार किया गया। सभी गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-
(1) साबिर पुत्र तहसीन उर्फ तसलीम निवासी ग्राम रामनगर थाना किला परीक्षित गढ मेरठ
(2) यामीन पुत्र शाहबुद्दीन निवासी खुशहाल कालोनी लिसाडी गेट मेरठ
(3) रिहान पुत्र बाबू निवासी दुर्गा कालोनी थाना किला परीक्षित गढ मेरठ
(4) साबिर पुत्र मजीद निवासी खजूरी किला परीक्षित गढ मेरठ
(5) परवेज पुत्र शफीक निवासी हाल के पीछे थाना किला परीक्षित गढ मेरठ
(6) अनस पुत्र आस मौ0 निवासी दुर्गा कालोनी थाना परीक्षित गढ मेरठ
अभियुक्त साबिर पुत्र तहसीन उर्फ तसलीम उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 50/2024 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना लोहियानगर मेरठ
2. मु0अ0सं0 69/2024 धारा 307 भादवि व 3/25 आयुद्ध अधिनियम थाना लोहियानगर मेरठ
3. मु0अ0सं0 22/2024 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना परीक्षितगढ मेरठ
4. मु0अ0सं0 30/2024 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना परीक्षितगढ मेरठ
5. मु0अ0सं0 528/2016 धारा 392 भादवि थाना गजरौला ज्योतिबा फुले नगर
अभियुक्त यामीन पुत्र शाहबुद्दीन उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 50/2024 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना लोहियानगर मेरठ
2. मु0अ0सं0 69/2024 धारा 307 भादवि व 3/25 आयुद्ध अधिनियम थाना लोहियानगर मेरठ
3. मु0अ0सं0 22/2024 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना परीक्षितगढ मेरठ
4. मु0अ0सं0 30/2024 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना परीक्षितगढ मेरठ
5. मु0अ0सं0 893/2018 धारा 392/411 भादवि थाना मोदीनगर गाजियाबाद
6. मु0अ0सं0 56/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना विजयनगर गाजियाबाद
7. मु0अ0सं0 1560/2016 धारा 25 ए एक्ट थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद
8. मु0अ0सं0 1559/2016 धारा 307 भादवि थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद
9. मु0अ0सं0 1495/2016 धारा 392/411 भादवि थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद
10. मु0अ0सं0 1379/2016 धारा 392/411 भादवि थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद
11. मु0अ0सं0 1558/2016 धारा 392/411 भादवि थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद
12. मु0अ0सं0 1222/2016 धारा 392/411 भादवि थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद
13. मु0अ0सं0 1487/2016 धारा 392 भादवि थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद
14. मु0अ0सं0 1065/2018 धारा 392/411 भादवि थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद
15. मु0अ0सं0 2552/2018 धारा 3/25 ए एक्ट थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद
16. मु0अ0सं0 2301/2018 धारा 392/411 भादवि थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद
17. मु0अ0सं0 1710/2018 धार 392/411 भादवि थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद
अभियुक्त रिहान पुत्र बाबू उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 50/2024 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना लोहियानगर मेरठ
2. मु0अ0सं0 69/2024 धारा 307 भादवि व 3/25 आयुद्ध अधिनियम थाना लोहियानगर मेरठ
3. मु0अ0सं0 22/2024 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना परीक्षितगढ मेरठ
4. मु0अ0सं0 30/2024 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना परीक्षितगढ मेरठ
अभियुक्त साबिर पुत्र मजीद उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 50/2024 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना लोहियानगर मेरठ
2. मु0अ0सं0 69/2024 धारा 307 भादवि व 3/25 आयुद्ध अधिनियम थाना लोहियानगर मेरठ
3. मु0अ0सं0 23/2019 धारा 138(1)(बी) विद्युत अधिनियम थाना परीक्षितगढ मेरठ
4. मु0अ0सं0 201/2023 धारा 323/341/452/504 भादवि थाना परीक्षितगढ मेरठ
5. मु0अ0सं0 299/2023 धारा 323/452/504/506 भादवि थाना परीक्षितगढ मेरठ
6. मु0अ0सं0 22/2024 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना परीक्षितगढ मेरठ
7. मु0अ0सं0 30/2024 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना परीक्षितगढ मेरठ
अभियुक्त परवेज उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 50/2024 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना लोहियानगर मेरठ
2. मु0अ0सं0 22/2024 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना परीक्षितगढ मेरठ
3. मु0अ0सं0 30/2024 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना परीक्षितगढ मेरठ
अभियुक्त अनस उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 50/2024 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना लोहियानगर मेरठ
2. मु0अ0सं0 22/2024 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना परीक्षितगढ मेरठ
3. मु0अ0सं0 30/2024 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना परीक्षितगढ मेरठ
अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरणः-
एक अदद तमंचा 315 बोर मय खोखा कार0 315 बोर, एक कार SX4 व गौकशी के उपकरण एक दाव, 02 छुरा एक रस्सा लाल रंग
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-

1. SHO संजय कुमार पाण्डेय थाना लोहियानगर मेरठ
2. उ0नि0 श्री मुनेश कुमार शर्मा थाना लोहियानगर मेरठ
3. उ0नि0 श्री दिनेश पाल सिंह थाना लोहियानगर मेरठ
4. उ0नि0 श्री प्रशान्त कुमार थाना लोहियानगर मेरठ
5. है0का0 606 हरिओम गौतम थाना लोहियानगर मेरठ
6. है0का0 215 जगवीर सिह थाना लोहियानगर मेरठ
7. है0का0 916 रामपाल सिह थाना लोहियानगर मेरठ
8. है0का0 494 सुमित थाना लोहियानगर मेरठ
9. का0 1978 रोबी गौतम थाना लोहियानगर मेरठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *