ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थ की पुड़िया बेचने से इनकार करने पर नशेड़ियों ने छह साल के बच्चे को ट्रांसफार्मर के अंदर फेंक दिया। करंट लगने से बालक बुरी तरह से झुलस गया।बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार को परिजनों ने एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के रशीदनगर निवासी गुड्डू पुत्र सोहराब ने मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र दिया। उसने बताया कि मोहल्ले में अस्सू, मोहसिन, सोनी आदि नशीले पदार्थ बेचते हैं। ये लोग मोहल्ले के बच्चों से नशीले पदार्थ बिकवाते हैं। तीन अप्रैल को आरोपितों ने उसके छह साल के बेटे उवैश पर नशीले पदार्थ बेचने का दबाव बनाया। उवैश ने बेचने से इनकार किया तो आरोपितों ने किशोर को ट्रांसफार्मर के अंदर फेंक दिया। करंट लगने से उवैश बुरी तरह से झुलस गया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी गंभीर हालत देखकर डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। शिकायत करने के बाद भी थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित परिवार ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की तो एसएसपी ने थाना पुलिस को जांच कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।