मेरठ, 18 मार्च। गंगानगर थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव कक्षा 11 की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है।गंगानगर थाना क्षेत्र के मवाना रोड स्थित गांव रजपुरा निवासी सोनू की पुत्री आराध्या सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा 11 की छात्रा थी। रविवार की रात को आराध्या अपने कमरे में सोने के लिए चली गई, लेकिन सोमवार दोपहर तक भी आराध्या कमरे से बाहर नहीं निकली तो परिजनों को चिंता हुई। आराध्या की मां उसे उठाने के लिए कमरे में पहुंची तो उसे पंखे से लटका देखकर घर में कोहराम मच गया। आराध्या की मां एक निजी स्कूल में टीचर हैं और आराध्या के पिता सोनू गांव में खेती-बाड़ी करते हैं। सूचना पर पहुंची गंगानगर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना पुलिस के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है। अभी तक आत्महत्या की कोई वजह सामने नहीं आई है।