दिनांक 03.03.2024 को थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त मनीष पुत्र सुमित नि0 शेखपुरा भटटे के पास थाना टी0पी0नगर मेरठ उम्र करीब 20 वर्ष को हीरालाल गोदाम के पीछे बने खन्डर के पास से सट्टे की खाईबाडी करते हुए गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से पर्ची सट्टा कॉपी, पैन व 380/- रुपये माल सट्टा बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना टीपीनगर पर मु0अ0सं0 70/2024 धारा 13 जुआ एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को समय से न्यायालय पेश किया जायेगा ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-
मनीष पुत्र सुमित नि0 शेखपुरा भटटे के पास थाना टी0पी0नगर मेरठ उम्र करीब 20 वर्ष
बरामदगी का विवरण:-
पर्ची सट्टा कापी , पैन व 380/-रुपये माल सट्टा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार सिंह थाना टीपी नगर मेरठ ।
2.उ0नि0 प्रदीप कुमार थाना टीपी नगर मेरठ ।
3है0का0 1597 सुनील कुमार थाना टीपी नगर मेरठ ।