मध्य प्रदेश में जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार, पुराने के साथ नए चेहरों को किया जाएगा शामिल

मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार घर में है। दरअसल, डॉ मोहन यादव को सीएम पद की शपथ लिए हुए 10 दिन से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अब तक उनके मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो सका है।दिल्ली में सीएम डॉ मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल व जगदीश देवड़ा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद यह माना जा रहा है कि जल्दी मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा।पार्टी सूत्रों की माने तो मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर नाम फाइनल हो चुके हैं। पुराने चेहरों के साथ नए चेहरों को शामिल किया गया है। जल्द ही नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है।गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कल मंत्रिमंडल विस्तार गया है। इसके बाद अब मध्य प्रदेश में भी डॉ मोहन यादव मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद दिल्ली में हुई बैठक बाद तेज हो गई है। रविवार को प्रदेश में कई विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं मंत्रिमंडल के कुछ पदों को इसमें खाली छोड़ा जा सकता है। मंत्रिमंडल को लेकर पिछले 7 दिन से भोपाल से लेकर दिल्ली तक विचार विमर्श हो चुका है।बता दे गुरुवार की देर श्याम भोपाल से दिल्ली रवाना हुए कम मोहन यादव ने लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों को भोज भी दिया था। इसके चलते उनके वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात नहीं हो सकी थी। शुक्रवार को उनके वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात हुई इस दौरान मंत्रिमंडल को लेकर फाइनल नामों पर चर्चा हुई।

संघ पदाधिकारी ले चुके फीडबैक

2 दिन पहले भोपाल में संघ के कुछ पदाधिकारी भोपाल आए थे उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित प्रदेश के चार बड़े नेताओं से अलग-अलग मिलकर चर्चा की थी। इस चर्चा को भी मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *