सो रही पत्नी की गोली मारकर ले ली जान, जेवर नहीं देने से नाराज था पति

 मध्य प्रदेश के भिंड में सनकी पति ने अपनी पत्नी को मामूली सी बात पर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद घर से महज 100 मीटर की दूरी पर ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया. पड़ोसियों को जब इस बात की भनक लगी, तो उन्होंने मृत महिला के मायके वालों की खबर दी.

तब जाकर यह मामला खुला. यह घटना सोमवार की बताई जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार बंजारा का पुरा निवासी हरिराम बंजारा अपनी पत्नी रेखा बंजारा से उसके जेवर मांग रहा था. हरिराम बंजारा इन जेवर को गिरवी रखकर पैसे हासिल करना चाहता था. पत्नी रेखा ने जब जेवर देने से इंकार कर दिया. इस पर गुस्से में आकर हरिराम घर से बाहर चला गया. घर में रह गई अकेली पत्नी बिस्तर पर जाकर लेट गई. इतने में उसकी आंख भी लग गई.

सो रही पत्नी पर दागी गोलियां
जब रेखा सो रही थी, तभी अचानक उसका पति घर में वापस आ गया. हरिराम के सिर पर खून सवार था. उसने अपने कमर से कट्टा निकाला और सो रही पत्नी पर गोली दाग दी. गोली लगने से रेखा की वहीं मौत हो गई. इसके बाद सनकी पति ने अपनी पत्नी की लाश को ठिकाने लगाने के लिए घर से 100 मीटर दूरी पर उसकी चिता सजाई और अंतिम संस्कार भी कर दिया.

किसी ग्रामीण ने दी मायके वालों को सूचना
सनकी पति ने किसी को भी इस हत्या की कानों कान खबर तक नहीं होने दी. फिर भी गांव के ही कुछ लोगों ने गोली की आवाज सुनी थी और फिर जलती हुई चिता भी देख ली थी. इसलिए सूचना किसी ग्रामीण ने फोन पर रेखा के ग्वालियर में रहने वाले मायके वालों को दे दी. मायके के लोगों को जब इस बात की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया.

आरोपी पति ने कबूला अपना जुर्म
हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो बेड के नीचे कारतूस का खोखा मिल गया और खून के निशान भी दिख गए. पुलिस ने घर से 100 मीटर की दूरी पर जली हुई चिता की राख भी देखी.उसमें कंकाल के अवशेष भी मौजूद थे. पुलिस ने तुरंत हरिराम को हिरासत में ले लिया और जब उससे पूछताछ की. आोरपी ने हत्या की बात कबूल कर ली.

डायल 100 पर मिली थी हत्या की सूचना
मनीष धाकड़, टीआई थाना गोहद के मनीष धाकड़ ने कहा कि एक कॉलर ने 100 डायल को फोन लगाकर बताया था कि उसकी एक चचेरी बहन है. जिसकी बंजारे के पुरा पर 8-10 साल पहले शादी हुई थी. उसके पति ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी है और बिना किसी को सूचना दिए साक्ष्य छुपाने की दृष्टि से उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

पुलिस ने कंकाल और खोखा किया बरामद
मनीष धाकड़ ने कहा कि मौके पर पुलिस पहुंची तो वहां ब्लड पड़ा हुआ था और बुलेट भी जब्त किया. शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था. शव के कंकाल और राख को जब्त किया गया है. साक्ष्य के आधार पर पति के खिलाफ 302 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. साक्ष्य छुपाने में जो भी शामिल होंगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *