ग्वालियर के संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा में बड़ी सेंध, बाथरूम के वेंटिलेटर से भाग निकले पांच किशोर आरोपी

ध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में मौजूद राजकीय संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां बंद पांच किशोर आरोपी सुरक्षा में सेंध लगाकर संप्रेक्षण गृह से भाग निकले.फरार होने वाले नाबालिग अपराधियों में एक हत्या आरोपी भी शामिल है.इस घटना के बाद राजकीय संप्रेक्षण गृह में हड़कंप मच गया है. फौरन इस घटना की जानकारी जिला पुलिस को दी गई. जिले के संबंधित पुलिस अधिकारियों ने इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि शुक्रवार की सुबह संप्रेक्षण गृह से पांच किशोर भाग निकले, जिनमें से एक हत्या के मामले का नाबालिग आरोपी भी शामिल है.ग्वालियर जिले के थाटीपुर थाने के एक पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि आरोपी किशोरों ने भागने के लिए बाथरूम में लगे वेंटिलेटर को तोड़ दिया और फरार हो गए. वो इतने शातिर थे कि भागने से पहले उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की दिशा बदल दी थी, ताकि ना तो कोई उन्हें देख सके और ना पकड़ सके.थाटीपुर थाने के पुलिस अधिकारी ने इस बारे में बताया कि फरार पांच किशोरों को पकड़ने के लिए लगातार तलाश जारी है. पुलिस संभावित ठिकानों रप दबिश दे रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के संप्रेक्षण गृह में कुल 12 किशोर बंद हैं.इस बीच दो किशोरों के पकड़े जाने की खबर भी आ रही है, लेकिन अभी तक इस सूचना की पुष्टि नहीं हो सकी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *