पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, व्यापारी के अगवा बच्चे को सकुशल बचाया

रियाणा के तोशाम के जूता व्यापारी मनोज कुमार के बेटे राधव के अपहरण करने वाले चार बदमाशों और भिवानी पुलिस के बीच रविवार रात को सिरसा के चतरगढ़ पट्टी एरिया में मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से फायरिंग हुई।

पुलिस की तरफ से हुई फायरिंग में चरखी दादरी के सीसवाला निवासी सुदर्शन और भिवानी के बागनवाला निवासी खेतू के पांव में गोली लगी है।

सूचना मिलने पर डीएसपी जगत सिंह मौके पर पहुंचे। अपह्रत बच्चा सुरक्षित है। दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में भर्ती कराया गया। ऑपरेशन के बाद पांव से गोली निकाली जाएगी। सिरसा पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

बच्चे के मुंह पर बांधी थी पट्टी

तोशाम के जूता व्यापारी मनोज कुमार का बेटे राधव का चार बदमाशों ने अपहरण किया। अपहरण के बाद भिवानी की सीआईए इंचार्ज निरीक्षक और सीआईए टू के निरीक्षक कुलदीप, एवीटी के ईश्वरवाल और साइबर सेल की टीम बदमाशों के पीछे लगी थी। रविवार को टीम को सूचना मिली की बदमाश बच्चे को लेकर सिरसा के चतरगढ़ पट्टी एरिया में है।

सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की टीमों ने कार को घेर लिया। पुलिस ने बदमाशों को आत्मसमर्पण को कहा लेकिन बदमाशों ने पुलिस की एक न मानी और कार से पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर भागने का प्रयास किया। थोड़ी दूर के बाद गाड़ी एक प्लाट में फंस गई। इसके बाद बदमाश कार से नीचे उतरे और भागने लगे। इसी दौरान एक युवक ने देशी पिस्तौल से एएसआई आनंद की तरफ जान से मारने की नीयत से गोली चला दी।

गोली पुलिस कर्मी के पास से निकल गई। वहां दूसरे बदमाश ने एएसआई सज्जन सिंह पर फायरिंग की। फायरिंग के बाद पुलिस ने जबावी कार्रवाई की। दोनों बदमाशों के पांव में गोली लगी। पुलिस ने लेखू और रवि को भी पकड़ लिया। घायलो को मेडिकल कॉलेज अग्रोहा ले जाया गया है। वहीं बच्चे को कार की डिग्गी से सुरक्षित बचा लिया गया है। बदमाशों ने बच्चे के मुंह पर पट्टी बांधी थी। सिरसा पुलिस ने चारों के खिलाफ हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *