मौलाना करता था नापाक काम, 1400 लड़कियों को बनाया निशाना, 14 करोड़ रुपये भी उड़ाए

Nuh Fraud Case: हरियाणा के नूंह में दो मौलाना पकड़े गए हैं. दोनों पर लड़कियों से शादी कराने के नाम पर पैसा ऐंठने का आरोप लगा है. ये कुंवारी बेटियों से धोखाधड़ी करते थे. इस मामले में पुलिस ने मौलाना अरशद निवासी बुबलहेडी और राशीद निवासी गुराकसर पलवल को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की इस कार्रवाई से जहां पैसे ऐंठने वाले एजेंटों में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं ठगी का शिकार हुए गरीब परिवारों ने राहत की सांस ली है.

डीएसपी फिरोजपुर झिरका कप्तान सिंह ने बताया कि नूंह में बेटियों की शादी में कन्यादान देने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. डीएसपी ने बताया कि मौलाना अरशद पुत्र फजरुद्दीन निवासी बुबलहेडी और राशीद पुत्र मजीद निवासी मुराकसर को पकड़ा गया है. पुलिस अब आरोपियों को रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ कर रही है.

1400 लड़कियों से की धोखाधड़ी

पुलिस ने बताया कि पूछाताछ में आरोपियों ने 1400 लोगों से धोखाधड़ी की बात मानी है. उन्होंने बताया है कि 14 करोड़ रुपये ऐंठे हैं नूंह पुलिस प्रवक्ता ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नगीना पुलिस को को शिकायत मिली थी कि मौलाना मौलाना अरशद व राशिद लोगों से बेटियों की शादी के नाम पर करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गए हैं. वो लोगों से 1,10,000 रुपये जिसमे कन्यादान के रूप में एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर, पूरा शादी का सामान और 21,000 रुपये नकद कन्यादान के रूप में देने की बात कहते थे.

शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी राशीद को बडकली चौक नगीना और मौलाना अरशद को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने नूंह में बेटियों (लड़कियों) की शादी में कन्यादान देने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर रकम ऐठनें की बात कबूली है. मामले में पुलिस और आरोपियों की तलाश में कर रही है.

कहां से शुरू हुई ये कहानी?

पुलिस ने बताया कि इस ठगी की शुरुआत भरतपुर जिले के कैथवाड़ा थाना क्षेत्र के नीमलाका गांव से सैकुल नाम के एक व्यक्ति ने शुरू की थी. धीरे-धीरे ये कई इलाकों में फैल गया. जांच टीम में निरीक्षक रतन सिंह, प्रबन्धक थाना नगीना के नेतृत्व में शामिल थे. आरोपियों को पुलिस ने चार दिन के रिमांड पर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *