हरियाणा के झज्जर के बेरी क्षेत्र में शहर चौकी के अंतर्गत फाग वाले दिन वजीरपुर से बेरी में होली खेलने आए कार सवार युवकों की बेरी में कुछ युवकों से पार्किंग को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि शाम को एक पक्ष के बाइक सवार युवकों ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया।एक युवक चाकू लगने से घायल हो गया।पुलिस को दी शिकायत में गांव वजीरपुर निवासी प्रिंस ने बताया है कि उसके साथी रोहित, अक्कु, रोहित उर्फ रेहडु अपनी कार में सवार होकर बेरी में फाग खेलने के लिए आए थे। तभी बेरी-कबूलपुर मार्ग पर एसडी स्कूल के पास बेरी निवासी युवकों मोंटी, दीपक, रवि उर्फ भंडर, पवन उर्फ काला, राकेश उर्फ राकेश, अमित उर्फ घुसु, अमन उर्फ दांगी के साथ कार पार्किंग को लेकर कहासुनी हो गई।उस समय सभी अपने घर चले गए। जब शाम को वे हर्बल पार्क के पास खड़े थे तो तीन बाइकों पर सवार युवकों ने हमला बोल दिया। एक युवक ने पिस्तौल से फायर कर दिया। फायर में वह बाल-बाल बच गया। वह वहां से बचकर निकले तो बाइक सवार युवकों ने पीछा किया। जब हम चक्की से थोड़ा पहले पहुंचे तो रास्ता तंग होने के कारण उसे गाड़ी रोकनी पड़ी।इस दौरान सभी बाइक सवार लड़के उनकी गाड़ी के पास आ गए और गाड़ी पर ईंटों से वार करने शुरू कर दिए। इस कारण गाड़ी के शीशे टूट गए। वह सभी गाड़ी से नीचे उतर गए। आरोप है कि मोंटी ने चाकू से प्रिंस के गले, पेट, नाक और हाथों पर वार कर दिए। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।हमले में प्रिंस घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के लिए बेरी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई एमएस रोहतक रेफर कर दिया। पीजीआई में उपचार के बाद प्रिंस को छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने इस मामले में दीपक, मोंटी, रवि उर्फ भंडर, पवन उर्फ काला, राकेश उर्फ राके, अमित उर्फ घुसू, अमित उर्फ दांगी के खिलाफ केस दर्ज किया है।