गैंगवार, शूटआउट और मर्डर… लॉरेंस के खास शूटर राजन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

रियाणा के यमुनानगर जिले में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शूटर राजन की जली हुई लाश मिलने के बाद पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है. इसी दौरान बंबीहा गैंग ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर राजन की हत्या की जिम्मेदारी ली है.यही वजह है कि केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी पुलिस की टीम सोशल मीडिया भी खंगाल रही है. उसकी पोस्टमार्टम ने भी हैरान करने वाला खुलासा किया है.

तीन डॉक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम
मंगलवार की देर शाम राजन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी पुलिस को मिल गई. तीन डाक्टरों के पैनल और फॉरेंसिक एक्सपर्ट डा. जैनेश ने राजन की लाश का पोस्टमार्टम किया था. रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि राजन के सिर में दो गोलियां मारने के निशान मिले हैं. उसकी मौत सिर में गोलियां लगने से हुई. इसके बाद उसे हाथ-पैर बांधकर जलाया गया. लाश जलाने के लिए किस केमिकल का इस्तेमाल किया गया है? इसकी जांच के लिए चमड़ी के सैंपल लैब भेजे गए हैं.

यमुनानगर में मिली थी जली हुई लाश
दरअसल, सोमवार को यमुनानगर में हमीदा हैड के समीप जंगल से कुरुक्षेत्र के लाडवा निवासी राजन की जली हुई लाश मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस स्टेशन सदर के एसएचओ जोगिंदर सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे थे. पुलिस के मुताबिक राजन कैसे जला? और किसने जलाया? इस बारे गहनता से जांच की जा रही है. बताया जा रहा है की राजन के शव का केवल चेहरा ही बचा है, बाकी शरीर लगभग बुरी तरह से जल चुका है.

 बंबीहा गैंग ने कहा- लॉरेंस गैंग के लिए गिफ्ट
राजन की लाश मिलने के बाद सोशल मीडिया पर दविंद्र बंबीहा नामक एक पेज पर इस हत्या की जिम्मेदारी ली गई है और मृतक राजन को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर बताकर इसके कत्ल को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए एक गिफ्ट बताया गया है. पोस्ट में लिखा गया है की राजन ने उनके किसी साथी का कत्ल किया था और फरार चल रहा था. इसलिए राजन की पहले अच्छी तरह खातिरदारी की गई और फिर यमुनानगर के पास उसे गोलियां से भून दिया गया.

हत्या से जुड़े सभी पहलुओं की जांच
इस बारे जब पुलिस अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने इस बारे कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. हालांकि सदर थाने के एसएचओ जोगिंदर सिंह ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट को भी जांच का हिस्सा बनाएंगे. पुलिस के आलाधिकारियों ने फोन पर जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले में हर पहलू की जांच की जा रही है और बहुत जल्द हत्या का खुलासा किया जाएगा.

क्या बोले राजन के परिजन?
राजन की मौसी के बेटे प्रिंस ने बताया कि राजन करीब 1 साल से घर से बाहर रह रहा था. वह कहां रहता था? क्या काम करता था? और किन लोगों के संपर्क में था? इस बारे उन्हें कोई जानकारी नहीं है. राजन की मौत की सूचना भी उन्हें पुलिस ने दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *