एएसआई 5500 रुपये रिश्वत लेता गिरफ्तार, केस दर्ज न करने की एवज में मांग रहा था 10 हजार

रियाणा के हिसार में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मिलगेट थाना में तैनात एएसआई अजय कुमार को 5500 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। इससे पहले वह शिकायतकर्ता से तीन हजार रुपये ले चुका था।

पुलिसकर्मी शिकायकर्ता से केस दर्ज न करने की एवज में रिश्वत ली।

इस संबंध में डाबड़ा गांव निवासी सुरेन्द्र ने एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत दी थी। शिकायत के अनुसार उसका भाई नवीन गाड़ी चलाता है। उसके खिलाफ किसी महिला ने मिलगेट थाना में शिकायत दी थी। इस पर एएसआई अजय ने फोन करके नवीन को बुलाया और कहा कि उस पर केस दर्ज होगा । इसके बाद जेल जाना पड़ेगा।

यदि केस से बचना है तो 10 हजार रुपये देने होंगे। इस पर नवीन ने कहा कि फिलहाल उसके पास तीन हजार रुपये ही है, बाकी रुपये वह बाद में दे देगा। सुरेन्द्र की शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम तैयार की।

टीम में हवलदार जगबीर सिंह व सिपाही राजेश कुमार भी शामिल थे। सोमवार को जैसे ही शिकायतकर्ता सुरेन्द्र ने एएसआई अजय को 5500 रुपये दिए, उसे टीम ने उसे पकड़ लिया। इस मौके पर अग्रोहा के उद्यान अधिकारी पंकज ड्यूटी मजिस्ट्रेट थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *