नंदू गैंग का करीबी अमित गुलिया 8 दिन के रिमांड पर, कुछ अहम सुराग मिलने की संभावना

रियाणा के बहादुरगढ़ में इनेलो प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक नफे सिंह राठी हत्याकांड में थाना लाइनपार पुलिस दिल्ली की मंडोली जेल से प्रोडक्शन वारंट पर नंदू गैंग के बदमाश अमित गुलिया को पूछताछ पर लेकर आई है।अमित ब्रिटेन बेस्ड गैंगस्टर नंदू का नजदीकी रहा है। पुलिस को आरोपी अमित गुलिया से नफे सिंह हत्याकांड में कुछ बड़ी लीड मिलने की संभावना है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। उसे 8 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है।गौरतलब है कि 25 फरवरी को बराही रेलवे फाटक के पास अंधाधुंध गोलियां बरसाकर नफे सिंह राठी की हत्या कर दी गई थी। इस हमले में नफे सिंह के समर्थक जयकिशन की भी मौत हो गई थी। गोलियां लगने से उनके भांजे संजय और गनमैन संजीत निवासी कबलाना गोलियां लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे।मामले में पुलिस गोवा से दो आरोपियों आशीष और सौरव को गिरफ्तार करके लाई थी। दोनों आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। गोवा से दो आरोपी अतुल प्रधान निवासी नजफगढ़ और नकुल सांगवान निवासी नारनौल फरार हो गए थे। वे अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।वहीं शूटरों को गाड़ी उपलब्ध कराने वाले बदमाश धर्मेंद्र को भी पुलिस गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। हत्याकांड को एक महीना बीत चुका है और अभी तक तीन गिरफ्तारियां ही हो पाई हैं। पकड़े गए शूटरों से पुलिस वारदात में प्रयोग किए गए हथियार रिकवर नहीं कर पाई। आशंका जताई जा रही है कि घटना को अंजाम देने के बाद उक्त दोनों आरोपी विदेश भागने में कामयाब हो गए हैं।नफे सिंह हत्याकांड की जिम्मेदारी विदेश में बैठे कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल करके ली थी। पुलिस ने 18 मार्च को भी अमित गुलिया को प्रोडक्शन वारंट पर लाने की प्रक्रिया अपनाई थी, लेकिन तब बात नहीं बन सकी थी। अब आखिरकार पुलिस ने प्रोडक्शन पर लाकर उसे आठ दिन के रिमांड पर ले लिया है।परिवार न्याय के इंतजार में है और अभी तक मास्टरमाइंड का भी खुलासा नहीं हो सका है। ऐसे में देखने वाली बात है कि अमित से मामले में पुलिस को कुछ जानकारी मिल पाती है और कब इस मामले को सुलझा पाती है।

नफे सिंह हत्याकांड में आरोपी अमित गुलिया को पूछताछ के लिए तिहाड़ जेल से लाइनपार पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। उसे 8 दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा गया है। संभावना है कि आरोपी से नफे सिंह हत्याकांड में बड़ी लीड मिल सकती है। – मयंक मिश्रा, डीसीपी, बहादुरगढ़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *