जिले के झरौखर थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया।झरौखर थानाध्यक्ष शिवनाथ मांझी ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच के बाद झरौखर थाना क्षेत्र के विशुनपुर डमहार चौक पर छापेमारी कर उक्त युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया पकड़े गए युवक की पहचान थाना क्षेत्र के विशुनपुर निवासी जहूर अंसारी के पुत्र साजिद अंसारी के रूप में हुई है।थानाध्यक्ष मांझी ने बताया कि पकड़े गए उक्त युवक ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर हथियार के साथ अपनी फोटो वायरल किया था।पुलिस ने उसकी पहचान करते हुए हथियार के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक को आर्म्स एक्ट अधिनियम के तहत करवाई करते न्यायिक हिरासत में जेल भेज जा रहा है।छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष के आलावा एसआई व सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।