Aaj ke Match ka toss Kaun Jeeta : गुजरात टाइंटस ने जीता टॉस, चुनी पहले गेंदबाजी

Who won the toss today, csk or GT (आज के मैच का टॉस कौन जीता): इंडियन प्रीमियर लीग के 7वें मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना पिछली सीजन की रनर अप टीम गुजरात टाइटंस के बीच हो रहा है, जहां गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

इस बार दोनों ही टीम ने जीत के साथ शुरुआत की थी। चेन्नई सुपर किंग्स ने जहां अपने घर पर आरसीबी को पटखनी दी थी वहीं गुजरात ने होम ग्राउंड में मुंबई इंडियंस को हराया था। सीएसके की ओर से बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने 4 ओवर के स्पेल में 4 विकेट चटकाए थे। बल्लेबाजी में डेब्यू करने वाले रचिन रवींद्र ने 15 गेंद में 37 रन जबकि डेरल मिचेल ने 18 गेंद में 22 रन की पारी खेली थी।

वहीं गुजरात की ओर से पिछले सीजन फाइनल मैच में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले साई सुदर्शन ने सीजन की शानदार शुरुआत की। उन्होंने 45 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। इसके अलावा गुजरात के तेज गेंदबाजों ने मिलकर 8 विकेट चटकाए थे। अंतिम ओवर में उमेश यादव ने 2 विकेट लेकर टीम को रोमांचक जीत दिलाई थी। उमेश के अलावा मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन और अजमतुल्लाह ओमरजई ने 2-2 विकेट चटकाए थे।

अब तक हुए मैच ट्रेंड की बात करें तो पिछले 6 मुकाबलों में होम टीम को जीत मिली है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। पहले मुकाबले में रचीन रवींद्र ने शानदार बल्लेबाजी की थी। इस मैच में भी उनसे अच्छी बैटिंग की उम्मीद होगी। इसके अलावा रुतुराज गायकवाड़ पहले मैच में चूक गए थे।

आज के CSK बनाम GT आईपीएल मैच की पिच वेदर रिपोर्ट | Watch CSK Vs GT Live Streaming Here

गुजरात टाइंटस की प्लेइंग इलेवन-

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, उमेश यादव, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन।

चेन्नई की प्लेइंग इलेवन-

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *