VIDEO: पुणे के बाद अमरावती में हिट एंड रन केस, कार से बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, हो गई मौत

पुणे के बाद अमरावती में भी बाइक सवार को कार से टक्कर मारने की घटना सामने आई है, जिसमें बाइक को टक्कर मारने के बाद कार में सवार लोग उसे इलाज के लिए ले जाने की बजाय वहां से भाग जाते हैं.

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. हालांकि कार किसकी थी और कार में कौन सवार था, पुलिस को अबतक इसकी जानकारी नहीं हुई है.

पुलिस ने अब इस मामले में कार और कार सवारों की जानकारी देने के लिए 20 हजार रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है. डीसीपी सागर पाटिल का कहना है कि हम जल्द ही कार सवार और कार को पकड़ने के लिए कोशिश कर रहे हैं. इसकी जांच के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं.

 

अमरावती में मई महीने में दोपहर 12 बजकर 16 मिनट पर 64 वर्षीय भीमसेन दोपहिया वाहन से जा रहे थे तभी समता कॉलोनी गली नंबर 3 के पास एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई. वीडियो में कार से उतरते हुए तीन लोग दिखाई दे रहे हैं. वह खून से लथपथ भीमसेन को देखते हैं और तुरंत कार में बैठकर निकल जाते हैं और भाग जाते हैं. 23 दिन बाद भी पुलिस यह पता नहीं लगा पाई है कि तीनों कार में सवार कौन हैं और कार किसकी है. इस घटना में गंभीर रूप से घायल भीमसेन ने 12 दिन के इलाज के बाद दम तोड़ दिया.

पुणे पोर्श कांड में एक्शन, दो पुलिसवाले सस्पेंड, सीनियर्स को नहीं दी थी हादसे की जानकारी

पुणे में नाबालिग ने दो लोगों को पोर्श से रौंद दिया था

दरअसल पुणे के कल्याणी नगर इलाके में बीती 19 मई को हिट एंड रन की घटना हुई थी, जिसमें रीयल स्टेट डेवलपर विशाल अग्रवाल के 17 साल के बेटे ने शराब के नशे में अपनी स्पोर्ट्स कार पोर्श से बाइक सवार दो इंजीनियरों को रौंद दिया था, जिसमें दोनों की मौत हो गई थी. इस घटना के 14 घंटे बाद आरोपी नाबालिग को कोर्ट से कुछ शर्तों के साथ जमानत मिल गई थी, जिस पर काफी हंगामा हुआ. बाद में पुलिस ने आरोपी नाबालिग की जमानत रद्द करते हुए आरोपी के पिता को भी गिरफ्तार कर लिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *