बीजेपी को बहुमत नहीं मिलने से बाजार में छाया मातम, सेंसेक्स 4400 और निफ्टी 1380 अंक गिरकर हुआ बंद

Stock Market Closing On 4 June 2024: 2024 के लोकसभा चुनावों के नतीजों में सबसे बड़े उलटफेर के चलते मंगलवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार में गिरावट की सुनामी देखने को मिली.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी को लोकसभा चुनावों में बहुमत नहीं मिलने के कारण बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली जिसके चलते भारतीय शेयर बाजार की इतिहास में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है. बाजार में सबसे बड़ी गिरावट अडानी समूह के स्टॉक्स में रही. इसके अलावा सरकारी कंपनियों के शेयरों में भी जोरदार गिरावट देखने को मिली. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 4389.73 अंकों की गिरावट के साथ 72,079 अंकों पर क्लोज हुआ है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1379.40 अंकों की गिरावट के साथ 21,884.50 अंकों पर क्लोज हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *