पति से तंग महिला दो थानों के बीच काटती रही चक्कर, पुलिस ने नहीं सुनी तो जलघर में कूदी

रियाणा के रोहतक में पति की प्रताड़ना से तंग 25 वर्षीय महिला 36 घंटे तक न्याय के लिए दो थानों के बीच चक्कर काटती रही। जब पुलिस ने नहीं सुनी तो वह सोनीपत स्टैंड के नजदीक जलघर में कूद गई।समय रहते जनस्वास्थ्य विभाग के बेलदार ने उसे बचाया। अब पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस घरेलू हिंसा की शिकायत लेकर कार्रवाई कर रही है।सैनीपुरा की एक युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी 25 वर्षीय बहन की छह साल पहले शादी पंजाब के पटियाला में हुई थी। तभी उसके पति उसके साथ मारपीट करते हैं। उसने मां के पास कॉल की तो मां ने उसे घर बुला लिया। दो दिन वह उसके घर पर थी। उसका पति आया और अभद्र भाषा में बात करने लगा।बातचीत के लिए हुडा सिटी पार्क में बुला लिया। वहां पर थप्पड़ मारा। वह बहन को लेकर सल्लारा मोहल्ला पुलिस चौकी में लेकर गई, जहां कहा गया कि यहां रिपोर्ट नहीं होगी। मारपीट हुडा सिटी पार्क में हुई है। सिविल लाइन थाने में आई तो कहा गया कि नौ बजे के बाद रिपोर्ट दर्ज नहीं होगी। सुबह आ जानावह बहन को अपने घर ले गई। सुबह 10 बजे दोबारा सिविल लाइन थाने में भेजा तो कहा कि यहां पर रिपोर्ट नहीं होगी। परेशान होकर उसकी बहन बेटी सहित सोनीपत स्टैंड के नजदीक जलघर पर पहुंची और पानी में कूद गई।

बहन के नाम लिखी पर्ची, मेरी बेटी को संभाल लेना
युवती की बहन ने बताया कि उसके पास एक पर्ची मिली है, इसमें लिखा है कि बेटी को तुम संभाल लेना, मैं मरने जा रही हूं। समय रहते जलघर पर मौजूद बेलदार अशोक ने देख लिया। वह तुरंत मौके पर पहुंचे और छलांग लगाकर युवती को बचाया। बेलदार ने बताया कि अचानक उसे किसी के छलांग लगाने की आवाज सुनाई दी। मौके पर पहुंचकर देखा तो महिला डूब रही थी। किनारे पर बच्ची रो रही थी। तुरंत उसने पानी में छलांग लगा दी और महिला को बाहर निकाला।

महिला कल सल्लारा मोहल्ला चौकी में आई थी। उसने बताया था कि उसके साथ हुडा सिटी पार्क में पति ने मारपीट की है। इसलिए सिविल लाइन थाने में भेजा था। अब दोबारा फिर महिला आई है, उसने घरेलू हिंसा की शिकायत दी है, जांच जारी है। –एसआई अनिल ग्रोवर, प्रभारी सल्लारा मोहल्ला पुलिस चौकी

महिला थाने में आई थी। घरेलू हिंसा का मामला बता रही थी, इसलिए खुद सल्लारा मोहल्ला पुलिस चौकी में छोड़कर आए। अब शनिवार को तालाब में कूद गई। यहां कोई कार्रवाई नहीं बनती। आज फिर सल्लारा मोहल्ला पुलिस चौकी में छोड़कर आए हैं। वहां की पुलिस कार्रवाई कर रही है। -उदयभान, प्रभारी थाना सिविल लाइन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *