छात्रा ने की आत्महत्या, नोट में लिखा यही आखिरी ऑप्शन था

दो दिनों के बाद एग्जाम था और छात्रा के कमरे से सुसाइड नोट ने सभी को हिला कर रख दिया। छात्रा ने आत्महत्या कर जान दे दी। सुसाइड नोट में छात्रा ने एग्जाम से पनप रहे प्रेशर का जिक्र भी किया।

हैरान करने वाला यह मामला राजस्थान के कोटा शहर से आया है। इस शहर की खासियत यह है कि यहां पर काफी संख्या में छात्र बड़ी बड़ी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं।

हालांकि, बड़ी परीक्षा का दबाव अकसर छात्रों पर रहता है। बताया जा रहा है कि छात्रा राजस्थान के कोटा में आईआईटी जेई की तैयारी कर रही थी

माता पिता के नाम लिखा नोट

छात्रा ने सुसाइड नोट में अपने माता-पिता के नाम पर एक संदेश भी लिखा है। छात्रा ने लिखा कि मम्मी-पापा मैं जेईई नहीं कर सकती। इसलिए सुसाइड कर रही हूं, मैं सबसे खराब बेटी हूं, सॉरी मम्मी पापा यही आखिरी विकल्प है। जेईई मैंस की तैयारी कर रही छात्रा ने कमरे के अंदर पंखे से लटककर जान दे दी। इस छात्रा की परीक्षा 31 जनवरी को होनी थी।

बच्चे क्यों नहीं सह रहे हैं दबाव

कोटा में छात्रा के द्वारा सुसाइड करने का यह कोई पहला मामला नहीं है। अभी एक हफ्ते पहले ही शिक्षा की नगरी कहे जाने वाले कोटा में नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. छात्र की उम्र 17 से 18 साल थी. मृतक छात्र यूपी के मुरादाबाद जिले का रहने वाला था।

मालूम हो कि कोटा में साल 2023 में 30 छात्रों ने परीक्षा के दबाव के चलते आत्महत्या कर ली। साल 2024 में अब तक कोटा से दो मामले आत्महत्या से जुड़े आ चुके हैं। गौर करने वाली बात यह है कि बीते कुछ दिनों पहले कोचिंग संस्थानों के लिए शिक्षा मंत्रालय के द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। इन निर्देशों में कहा गया था कि 16 साल से कम उम्र के छात्रों का अब कोचिंग संस्थानों में दाखिला नहीं दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *