IPL 2024 में जारी है ट्रेविस हेड के बल्ले का तूफान, लखनऊ के खिलाफ लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

Travis Head: ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बल्ले का तूफान आईपीएल 2024 में बदस्तूर जारी है। हेड ने बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 39 गेंद में नाबाद 89 रन की पारी खेली।हेड ने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर महज 9.4 ओवर में जीत के लिए मिले 166 रन के लक्ष्य को 10 विकेट से हासिल करने में अहम भूमिका अदा की। ये आईपीएल इतिहास का सबसे तेज रन चेज हैं। टी20 क्रिकेट के इतिहास में 10 ओवर में इतने रन इससे पहले कभी नहीं बने। हेड ने टीम के रिकॉर्ड के साथ-साथ आतिशा पारी के दौरान कुछ व्यक्तिगत रिकॉर्ड और उपलब्धियां हासिल कर लीं।

आईपीएल 2024 में 500 रन बनाने वाले पहले विदेशी

ट्रेविस हेड अपनी 89 रन की नाबाद आतिशी पारी के दौरान आईपीएल 2024 में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले सीजन के तीसरे और पहले विदेश बल्लेबाज बन गए। हेड ने ये 11 मैच की 11 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 53.30 के औसत और 201.30 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। नाबाद 106 उनका सीजन और आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।

सबसे तेज स्ट्राइक से बनाए 500 रन

ट्रेविस हेड आईपीएल में सबसे ज्यादा के स्ट्राइकरेट से 500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ट्रेविस हेड फिस साल्ट को पीछे छोड़कर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है। ट्रेविस हेड ने 500 रन 201.89 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। वहीं फिल साल्ट 176.29 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *