चूरू जिले में एक और प्रेमी जोड़ा लव मैरिज करने के बाद खौफ में आ गया है. यहां एक शख्स ने अपने भाई की साली से लव मैरिज कर तो ली लेकिन बाद में इस प्रेमी जोड़े को जान के खतरे की आशंका हो गई. कोई चारा नहीं देखकर यह प्रेमी जोड़ा अब पुलिस की शरण में पहुंचा और उसने सुरक्षा की गुहार की है.
यह प्रेमी जोड़े की प्रेम कहानी छह साल पुरानी है. जब तक लव अफेयर था तब तक किसी को इसकी भनक नहीं लगी. लेकिन जैसे दोनों ने प्रेम विवाह किया तो पूरा जमाना दुश्मन बन गया.
जानकारी के अनुसार प्रेम प्रसंग का यह मामला चूरू के रतनगढ़ और सरदारशहर इलाके से जुड़ा है. रतनगढ़ के निकटवर्ती गांव धीरदेसर चोटियान गांव निवासी 24 वर्षीय महेंद्र नाम के शख्स ने अपने भाई की साली संतोष से लव मैरिज की है. अब दोनों को डर सता रहा है कि परिवार उनके साथ कुछ भी कर सकते हैं. लिहाजा उन्होंने पुलिस की शरण ली है. महेन्द्र और संतोष ने बताया कि दोनों अब सुरक्षा को लेकर एसपी दफ्तर पहुंचे हैं. दोनों का कहना है कि उन्होंने लव मैरिज की है कोई गुनाह नहीं किया है. उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई जाए.
मुलाकात के बाद दोनों में होने लगी बातें
महेंद्र ने बताया कि करीब 6 साल पहले जब वह अपनी भाभी को लेने उसके पीहर सरदाराशहर तहसील के लाडेरा गांव गया था. वहां भाभी की छोटी बहन संतोष से उसकी दोस्ती हो गई थी. बाद में दोनों की मोबाइल पर बातें होने लगी और प्रेम परवान चढ़ने लग गया. फिर उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया. लाडेरा निवासी 22 वर्षीय युवती संतोष ने बताया की उसने अपनी दीदी के देवर महेंद्र से रतनगढ़ के शिव मंदिर में शादी कर ली.
रतनगढ़ के शिव मंदिर में शादी में शादी की
दोनों के मुताबिक जब उन्हें लगा कि परिजन उनकी शादी के लिए राजी नहीं होंगे तो उन्होंने बीते सात मार्च को अपना-अपना घर छोड़ दिया. उसके बाद उसी दिन रतनगढ़ के शिव मंदिर में शादी कर ली. अब दोनों का डर सता रहा है कि परिजन उनके साथ कुछ भी अनहोनी कर सकते हैं. इसलिए उन्हें पुलिस प्रोटेक्टशन दिया जाए ताकि वे सुकून से रह सकें. उल्लेखनीय है कि चूरू में इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं.