मॉल रोड पर रेस्टोरेंट में घुसकर कर्मचारी की हत्या, आरोपी फरार

राजधानी शिमला के ऐतिहासिक मॉल रोड पर रेस्टोरेंट में काम करने वाले युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्यारा रविवारआधी रात को रेस्टोरेंट में घुसा और तोड़फोड़ करने के बाद रेस्टोरेंट के 21 वर्षीय कर्मचारी पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया।इस वारदात में कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस रिपोर्टिंग रूम के बिल्कुल सामने पेश आई इस वारदात से हड़कंप मच गया। सारी वारदात रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।शिमला पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। मृतक की पहचान शिमला जिला के चौपाल के कुपवी निवासी मनीष (21) पुत्र सोहन सिंह के तौर पर हुई है। इस वारदात से शहर के पाश इलाके में पुलिस की पहरेदारी और गश्त पर भी सवाल खड़े हो गए।रेस्टोरेंट मालिक हिमांशु सूद की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है।मामले के अनुसार मृतक मनीष वेक एड वेक रेस्टोरेंट में काम करता था। बीती रात करीब डेढ़ बजे रेस्टोरेंट में घुसकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे मनीष बुरी तरह से घायल हो गया। वह अपनी जान बचाने के लिए पुलिस सहायता कक्ष की तरफ भागा और जिस हथियार (गंडासे) से उसके ऊपर प्रहार हुआ था, उसको भी अपने हाथ में लाया। मनीष ने अपने हाथ में ले रखे गंड़ासे से पुलिस सहायता कक्ष के ऑफिसर रूम के दरवाजे का शीशा तोड़ा। पुलिस सहायता कक्ष के कर्मचारियों ने तुरंत बाहर निकाल कर देखा तो मनीष पुलिस सहायता कक्ष के सामने सड़क पर खड़ा था जो देखते ही देखते सड़क पर गिर पड़ा जिसको पुलिस ने तुरंत कंबल डालकर उठाया तथा पुलिस सहायता कक्ष की गाड़ी में बिठाकर इलाज के लिए आईजीएमसी आईजीएमसी में मनीष ने दम तोड़ दिया।एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि रेस्टोरेंट मालिक की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई गई है। हत्या में इस्तेमाल हथियार को बरामद कर अभियुक्त को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया है और जल्द उसे गिरफ्त में ले लिया जाएगा। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *