राजस्थान के 50 से अधिक ट्रैक्टर हरियाणा-यूपी में बेचे, गैंग के खुलासे के लिए टीम गठित, ये है पूरा मामला

राजस्थान के 50 से अधिक किसानों से सड़क निर्माण में ट्रैक्टर लगाने के नाम पर किराये पर लिए गए ट्रैक्टर को हरियाणा व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बेचने का मामला प्रकाश में आया है। शुक्रवार देर रात राजस्थान पुलिस मेरठ के दौराला पहुंची और दौराला पुलिस के साथ जीपीएस की मदद से तीन ट्रैक्टर बरामद किए।

पुलिस इस गैंग के खुलासे व अन्य ट्रैक्टर को बरामद करने में जुट गई है।

शुक्रवार देर रात राजस्थान के थाना हनुमानगढ़ी के एसआई विजय सिंह, कांस्टेबल परमेश्वर के साथ दौराला थाने पहुंचे। एसआई विजय सिंह ने बताया कि राजस्थान के गोलूवाड़ा निवासी किसान राजेंद्र प्रसाद ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि उसके पास एक ठेकेदार आया और सड़क निर्माण में ट्रैक्टर की जरूरत होने की बात कहते हुए उसका ट्रैक्टर किराये पर ले लिया।

राजेंद्र ने बताया कि ठेकेदार ने उसे 30 हजार रुपये प्रतिमाह किराया देने की बात कही थी। इसके अलावा भी ठेकेदार ने 50 से अधिक किसानों के ट्रैक्टर किराये पर लिए थे, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी ट्रैक्टर वापस नहीं किए और न ही किराया दिया, जिस पर उसे शक हुआ।

एसआई विजय सिंह ने बताया कि राजेंद्र प्रसाद समेत सभी किसानों के ट्रैक्टर में जीपीएस लगा हुआ था। जीपीएस की मदद से शुक्रवार देर रात राजस्थान पुलिस दौराला थाने पहुंची और दौराला पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने जीपीएस की मदद से दो ट्रैक्टर मवाना व मटौर से लावारिस व एक ट्रैक्टर मवाना के गढ़ी गांव से मुनेश के यहां से बरामद किया।इसके अलावा पुलिस ने इंचौली थाना क्षेत्र के अंदावली गांव में भी दबिश दी। बताया गया कि ठेकेदार ने ट्रैक्टर ढाई-ढाई लाख रुपये में बेच दिए थे। पुलिस का मानना है कि ट्रैक्टरों को हरियाणा व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बेचा गया है। ट्रैक्टरों को बरामद करने व गैंग को पकड़ कर खुलासा करने को लेकर पुलिस ने टीम का गठन कर दिया है। टीम अन्य ट्रैक्टर बरामद करने में जुट गई है।

दौराला थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर का कहना है कि ट्रैक्टरों की बरामदगी व गैंग को पकड़ने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है। जल्द ही अन्य ट्रैक्टर बरामद किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *