अडानी ग्रुप की सभी 10 कंपनियों के शेयर फिसले, मार्केट कैप में 90,000 करोड़ की गिरावट

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में गिरावट के बीच अरबपति गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप की लगभग सभी कंपनियों के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली। बुधवार को ग्रुप के शेयरों में 5-10% की भारी गिरावट देखी गई।

अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) करीब 9% फिसल गया, अडानी टोटल गैस 7%, अडानी एंटरप्राइजेज 6%, अडानी विल्मर 4%, अडानी पोर्ट 5%, अडानी ग्रीन सॉल्यूशन 4.5%, अडानी पावर 5%, ACC 4.41%, अंबुजा 3.40% और NDTV 5.80% तक टूटकर कारोबार कर रहे हैं।

आज की गिरावट के साथ, अडानी समूह के सभी शेयरों का मार्केट कैप अब तक कुल मिलाकर ₹90,000 करोड़ कम हो गया है। मंगलवार को कारोबार बंद होने के समय अडानी ग्रुप का कुल मार्केट कैप 15.85 लाख करोड़ रुपए था। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में लगातार सातवें दिन गिरावट आई है, जबकि अडानी पोर्ट्स के शेयरों में पिछले दो कारोबारी सत्रों में लगभग 8% की गिरावट आई है।

इन बड़ी कंपनियों के शेयर भी धड़ाम

अडानी स्टॉक्स के अलावा अन्य गिरने वाले शेयरों की बात करें तो आईआरएफसी 8%, एनएचपीसी 8%, वोडा-आइडिया 7.5%, HAL 7%, आरवीएनएल 7%, पावर ग्रिड 6%, एलआईसी 5.5%, पेटीएम 5%, कोल इंडिया 4%, एनजीसी 4.5%, टाटा पावर 4.5%, IRCTC 4%, NTPC 5.5% फीसदी तक फिसलकर ट्रेड कर रहा था।

ये हैं बाजार में गिरावट के बड़े कारण

आज गिरावट मुनाफा वसूली है जिससे बाजार का सेंटिमेंट बिगड़ा गया और शानदार तेजी के साथ शुरुआत के बीच अचानक से मार्केट बिखर गया। इस सेंटिमेंट को बिगाड़ने का काम मिड कैप और स्मॉलकैप शेयरों ने किया और ये सिलसलिा कुछ कारोबारी दिनों से देखने को मिल रहा है। मिडकैप और स्मॉल कैप में 3 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *