आईवीपीएल का पहला सीजन 23 फरवरी से, सहवाग-रैना, गेल-गिब्स उतरेंगे मैदान पर

इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) का पहला संस्करण 23 फरवरी से ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जाएगा. आईवीपीएल (Indian Veteran Premier League) में वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, क्रिस गेल, प्रवीण कुमार, हर्शल गिब्स, रजत भाटिया जैसे सितारे मैदान पर उतरेंगे.

बोर्ड फॉर वेटरन क्रिकेट इन इंडिया (बीवीसीआई) ने यह जानकारी दी. बीवीसीआई द्वारा आयोजित आईवीपीएल के मैच शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के क्रिकेट स्टेडियम में होंगे. बीवीसीआई ने यह घोषणा रविवार को की. आईवीपीएल (IVPL) का यह संस्करण पहले देहरादून में प्रस्तावित था.

बीवीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष और आईवीपीएल के अध्यक्ष प्रवीण त्यागी ने कहा, ‘हमें इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग के लिए नए स्थल, यानी ग्रेटर नोएडा में शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. इस निर्णय का उद्देश्य लीग के निर्बाध मंचन और सुचारू कार्यान्वयन को सुनिश्चित करना है, जिससे खिलाड़ियों और प्रशंसकों दोनों के लिए एक बेहतर अनुभव प्रदान किया जा सके.’ यह स्टेडियम कुछ वर्ष पहले अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का घरेलू मैदान भी था.

आईवीपीएल में छह टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी. इनमें वीवीआइपी उत्तर प्रदेश, राजस्थान लीजेंड्स, रेड कार्पेट दिल्ली, छत्तीसगढ़ वारियर्स, तेलंगाना टाइगर्स और मुंबई चैंपियंस शामिल हैं. प्रत्येक टीम में विश्वभर के प्रतिष्ठित खिलाड़ियों की एक सूची है, जो लीग के आकर्षण और प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाती है. भारत में मैचों का सीधा प्रसारण यूरोस्पोर्ट चैनल, डीडी स्पोर्ट्स और फैनकोड पर किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *