सीमा हैदर इन दिनों अपनी लव स्टोरी को लेकर आए दिनों सुर्खियां बटोरती हैं। बता दें कि अब सीमा और सचिन की लव स्टोरी से भारत और पाकिस्तान दोनों ही अच्छी तरह वाकिफ हैं।दोनों के रोमांटिक वीडियो आए दिनों वायरल होते रहते हैं। इसी बीच खबर मिल रही है कि सीमा सचिन के बच्चे की मां बनने वाली हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने इस बात की पुष्टी नहीं की है। सीमा ने कहा कि अभी मुन्नी छोटी है और अगर बच्चा होगा तो सभी को मालूम ही पड़ जाएगा।
नवरात्रि के व्रत रखेंगी सीमा
आपको बता दें कि इसके अलावा सीमा ने नवरात्रि के बारे में भी कई बातें कहीं। सीमा ने बताया कि वे पहले भी नवरात्रि के व्रत रख चुकी हैं और इस साल भी वे नवरात्रि के व्रत करेंगी। सीमा आगे कहती हैं कि इस बार 9 अप्रैल से नवरात्रि का आरंभ हो रहे हैं। मैं फलाहार रखकर पूरे व्रत करूंगी। इसी के साथ ही सीमा यह भी बताती हैं कि उनके बच्चे भी पूजा पाठ की तैयारी कर रहे हैं और वह हनुमाल चालीसा सीख रहे हैं।
रमजान और ईद को लेकर कही ये बात
सीमा हैदर कहती हैं कि रमजान चल रहे है। ईद आने वाली है लोग रोजा रख रहे होंगे, लेकिन मैंने नहीं रखा क्योंकि मैं पिछले दो सालों से हिंदू धर्म का पालन कर रही हूं। मैंने रमजान और ईद नहीं मनाई है। दो साल पहले तक मैं मनाती थी, लेकिन अब नहीं… हम सनातनी हैं तो हम होली दिवाली जैसे त्योहार मनाते हैं।
काम को लेकर कही ये बात
सीमा से जब पूछा गया कि क्या अब सचिन काम पर जाते हैं। तो इसपर उनके वकील ने जवाब देते हुए कहा कि इतनी जल्दी कौन काम पर जाता है। अभी तो दोनों की शादी हुई है। अभी दोनों को समय बिताना चाहिए। शादी के इतने गिफ्ट मिले हैं इसे देखने दीजिए।