भजनलाल शर्मा के किस ऐक्शन से खुश हुए सचिन पायलट, BJP सरकार के कदम का किया स्वागत

शोक गहलोत की अगुआई में कांग्रेस राजस्थान में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने में नाकाम रही तो इसके लिए पेपर लीक मुद्दे को भी एक बड़ी वजह माना जा रहा है। गहलोत सरकार के दौरान एक के बाद एक भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हुए थे।

अब सरकार बनने पर भाजपा ने वादे के मुताबिक इस पर विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर दिया है। भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के इस कदम का कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी स्वागत किया है।

खुद सचिन पायलट ने भी अपनी ही सरकार के खिलाफ इस मुद्दे पर खुलकर आवाज उठाई थी। गहलोत से टकराव के दौरान पायलट ने पेपर लीक मुद्दे को जोरशोर से उठाया। इसकी वजह से कांग्रेस सरकार की जमकर किरकिरी हुई थी। भाजपा और पायलट के दवाब में गहलोत सरकार ने कार्रवाई की और कुछ आरोपी पकड़े भी गए थे, लेकिन सचिन पायलट ने कहा था कि ‘बड़ी मछलियों’ के खिलाफ सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की।

अब भजनलाल शर्मा की सरकार ने पेपर लीक मुद्दे पर एसआईटी का गठन किया तो पायलट ने इसका स्वागत करते हुए युवाओं को न्याय मिलने की उम्मीद जाहिर की। बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक में सचिन पायलट ने इस पर खुलकर अपनी राय जाहिर की। पायलट ने कहा, ‘नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं, चाहे वो कितने भी बड़े पद पर हो, किसी दल का नेता हो, अधिकारी हो, चाहे कोई भी हो, नौजवानों के भविष्य को सुरक्षित रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी, लेकिन जो भी काम हो वो प्रतिशोध की भावना से नहीं होना चाहिए। सच्चाई को जानने के लिए निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और उस जांच में तथ्य सामने आए, जां पहले भी चल रही थी, उसको और गति दी जानी चाहिए, ताकि युवाओं का भविष्य हम सुरक्षित कर सकें।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *