Rajasthan: चोर का हुआ हृदय परिवर्तन, चोरी के 5 दिन बाद मालिक के घर वापस रख गया 40 लाख के गहने

राजस्‍थान के जैसलमेर से एक चोर के हृदय परिवर्तन का मामला सामने आया है। चोरी के महज पांच दिन बाद ही वह चुराए हुए 40 लाख के जेवरात वापस मालिक के घर रख गया। पूरे जैसलमेर में इसकी चर्चा हो रही है।

 

जानकारी के अनुसार सम पुलिस थाना इलाके के गांव सलखा में 10 मई रात एक बुजुर्ग के घर चोरी हो गई। वह करीब 40 लाख के आभूषण चुरा ले गया। बुजुर्ग ने अगले ही दिन पुलिस थाने में रिर्पोट दर्ज करवाई, जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि 11 मई को सलखा गांव निवासी लाल सिंह की रिपोर्ट पर सम पुलिस थाना टीम ने उसके दादासा व उनके भाई नखत सिंह के घर हुई चोरी के मामले की छानबीन शुरू की। करीब चालीस लाख रुपए के जेवरात पीपे में रखे हुए थे, जिन्‍हें कोई चुरा ले गया था।

पुलिस जांच में जुटी थी। लाखों की नकबजनी की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी चौधरी द्वारा घटना के खुलासे के लिए एक विशेष टीम गठित की और एमओबी यूनिट को बुलाकर निरीक्षण किया। 18 तोले सोने की कंठी, चार बीटी, एक सोने का बोर, चांदी कंदोरा, 7 तोला की आड़, चांदी का झांझर, चांदी की पाजेब, झुमरी व खोखरू, दो चांदी के सिक्के और करीब डेढ़ लाख नगद चोरी हुए थे।

पांच दिन बाद पता चला कि बुजुर्ग के घर से चुराए सोने-चांदी के जेवरात गांव सलखा के पास पीएचईडी की पेयजल टंकी के पास रखे हुए हैं। यह जगह बुजुर्ग के घर के पास ही है। पुलिस ने वहां से जेवरात जब्‍त किए। ग्रामीणों व पुलिस का मानना है कि पांच दिन में चोर का हृदय परिवर्तन हो गया और वह पुलिस कार्रवाई के डर से जेवरात यहां रख गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *