‘PM मोदी के तीसरी बार सत्ता में आने के पीछे है अहम संदेश’, अमेरिका-भारत व्यापार परिषद ने बताई अहमियत

मेरिका भारत व्यापार परिषद के अध्यक्ष अतुल केशप ने एक बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि जब दुनियाभर में राजनीतिक, आर्थिक अस्थिरता का माहौल है और भू-रणनीतिक अस्थिरता लगातार बढ़ रही है, ऐसे समय में नरेंद्र मोदी का लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालना बेहद अहम है।प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने रविवार शाम में तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली। गौरतलब है कि आज दुनियाभर में तनाव का माहौल है। दुनिया दो युद्धों रूस-यूक्रेन और इस्राइल-हमास से जूझ रही है। वैश्विक स्तर पर अलगाववाद, कट्टरपंथ बढ़ा है। वहीं आर्थिक मोर्चे पर भी पूरी दुनिया को चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे मुश्किल हालात में भारत की विकास यात्रा पूरी दुनिया के लिए आशा की किरण है और अमेरिका-भारत व्यापार परिषद के अध्यक्ष अतुल केशप ने इसी संदर्भ में उक्त बयान दिया है।
भारत लोकतंत्र का वाहक बनकर उभरा
केशप ने कहा कि ‘भारतीय मतदाताओं ने मोदी सरकार की विकासपरक नीतियों में विश्वास जताया है। भारत, दुनियाभर में लोकतंत्र, समृद्धि और तकनीकी अविष्कार के क्षेत्र में का प्रमुख वाहक बनकर उभरा है। यह अमेरिका का प्रमुख सहयोगी भी है।’ पॉल हेस्टिंग्स लॉ फर्म में साझीदार और प्रमुख वकील रौनक डी देसाई ने कहा कि पीएम मोदी का लगातार तीसरा कार्यकाल इस बात का संकेत है कि भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय संबंध मजबूत बने रहेंगे।

भारत-अमेरिका में सहयोग और मजबूत होगा
उन्होंने कहा कि दोनों देशों लगभग हर क्षेत्र में सहयोग कर रहे हैं और यह दोनों के बीच आपसी सहयोग, विकास और समृद्धि की आपसी समझ को दर्शाता है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भी भारत और अमेरिका की साझेदारी लगातार मजबूत होती रहेगी। फाउंडेशन फॉर इंडिया एंड इंडियन डायस्पोरा स्टडीज ने कहा कि ‘पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और बड़ी ताकत बनने की राह पर है। भारत प्रभावी तरीके से वैश्विक पूर्व और वैश्विक दक्षिण का नेतृत्व कर रहा है। साथ ही मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, क्लीन इंडिया, सागरमाला जैसी नीतियां जारी रहेंगी और साथ ही भारतीय जनता को गरीबी से निकालने की कोशिशें भी जारी रहेंगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *