कनाडाई प्रधानमंत्री की बधाई पर चार दिनों के बाद जवाब.. PM मोदी ने जस्टिन ट्रूडो को क्या भेजा संदेश?

 India-Canada News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चार दिनों के बाद कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की बधाई संदेश का जवाब दिया है जिन्होंने उन्हें “मानवाधिकारों और कानून के शासन” पर ज्ञान देने की कोशिश की थी।नरेन्द्र मोदी ने उस वक्त कल प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण किया है, जब कनाडा ने भारत को “रूस के बाद दूसरा सबसे बड़ा खतरा” बताया है। लेकिन, जब नरेन्द्र मोदी चुनाव जीते और कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने उन्हें मानवाधिकार का ज्ञान देते हुए बधाई देने की कोशिश की, जिसपर चार दिनों के बाद नरेन्द्र मोदी ने जवाब दिया है।

चार दिनों के बाद कनाडा को संदेश

चार दिनों के बाद अपने समकक्ष को बधाई देना, पूरी तरह से कूटनीतिक नजरिए से है। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, कि “बधाई संदेश के लिए कनाडाई प्रधानमंत्री को धन्यवाद। भारत कनाडा के साथ आपसी समझ और एक दूसरे की चिंताओं की परवाह करने के आधार पर काम करने के लिए तत्पर है।”भारत में चुनावी नतीजे 4 जून को जारी किए गये थे और जस्टिन ट्रूडो ने इसके दो दिनों के बाद 6 जून को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बधाई संदेश देते हुए पीएम मोदी को “मानवाधिकारों” और “कानून के शासन” के आधार पर काम करने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद एक्स पर जस्टिन ट्रूडो को भारी ट्रोल किया गया था।उन्होंने अपने बधाई संदेश में इस बात पर जोर दिया था, कि कनाडा, दोनों देशों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए नई सरकार के साथ काम करने के लिए तैयार है। लेकिन, बधाई संदेश के अंत में उन्होंने कहा, कि “कनाडा हमारे देशों के लोगों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए मानवाधिकारों, विविधता और कानून के शासन के आधार पर उनकी सरकार के साथ काम करने के लिए तैयार है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *