PATNA NEWS रंगकर्मियों की कमी पूरा करेगा वर्कशॉप

रंग संस्था सूत्रधार द्वारा आयोजित 40 दिवसीय थियेटर कार्यशाला में बच्चे अभिनय के विविध विषयों को सीख रहे हैं. कार्यशाला के 30वें दिन मंगलवार को नृत्यगुरु और रंगकर्मी राकेश कुमार प्रेम ने बच्चों को नाटक में नृत्य के महत्व पर प्रकाश डाला.

वायरस डांस एकेडमी, महादेव स्थान के परिसर में चल रहे वर्कशॉप में थियेटर के सीनियर एवं अनुभवी रंगकर्मी बच्चों को अभिनय के बारीकियों को बता एवं सीखा रहे हैं. जिनमें राम नारायण पाठक, उदय कुमार, मिथिलेश सिंह, रेखा सिन्हा, अरुण सिंह पिंटू, अमन कुमार, रजनीकांत कुशवाहा, रामनारायण पाठक, नवाब आलम, जय प्रकाश मिश्र, उदय प्रताप सिंह, संजीत गुप्ता, प्रेम राज गुप्ता व संतोष शर्मा शामिल हैं.

कला-संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा
पिछले एक माह से चल रहे वर्कशॉप में करीब दो दर्जन से अधिक प्रतिभागियों को संवाद अदायगी एक्टिंग, योगा, आर्ट एंड क्राफ्ट, स्क्रिप्ट राइटिंग, रूप सज्जा, लोक-गीत, लोक-नृत्य, स्टेज प्रबंधन, दृश्य संयोजन, भावभंगिमा प पेपर क्राफ्ट आदि की विविध ट्रेनिंग दी जा चुकी है. सूत्रधार के महासचिव नवाब आलम ने बताया के कस्बा क्षेत्र के बच्चों में रंगकर्म के प्रति जागरूकता के लिए यह वर्कशॉप आयोजित किया गया है. खगौल में आयोजित यह वर्कशॉप नए ऊर्जावान रंगकर्मियों की कमी को पूरा करेगा जिससे कला-संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा.

नाट्य शास्त्र से बच्चे हुए रू-ब-रू
कार्यशाला के दौरान योग एवं भरत मुनि के नाट्य शास्त्र से बच्चों को जानकारी दी जा रही है. जो आगे चलकर रंगकर्म को नई दिशा देंगे. रंगकर्मी उदय कुमार ने बताया कि नि:शुल्क नाट्य कार्यशाला रंग जगत के लिए वरदान साबित होगा. साहित्यकार प्रसिद्ध यादव ने कहा कि सूत्रधार कार्यशाला के माध्यम से बच्चों को संवेदनशील, देशप्रेम की भावना जगाने और बच्चों का भविष्य गढऩे में लगा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *