OMG! महिला ने दो दिन में दिया दो शिशुओं को जन्म, वजह ने डॉक्टरों के भी होश उड़ाए

दुनियाभर में हर रोज हजारों की तादाद में शिशुओं का जन्म होता है। इसमें बड़ी तादाद में ऐसे मामले सामने आते हैं जहां महिलाएं जुड़वा शिशुओं को जन्म देती हैं। कई बार तो एक साथ पांच-छह शिशुओं के जन्म के मामले में सामने आते हैं।मगर शिशु के जन्म से जुड़ा एक अनोखा मामला चर्चा में बना हुआ है। यहां एक महिला ने दो दिन में दो बच्चों को जन्म दिया। मगर इसकी वजह जानकर डॉक्टरों के भी होश उड़ गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चौंकाने वाला मामला अमेरिका में अलबामा का है। यहां 32 वर्षीय केल्सी हैचर (Kelsey Hatcher) ने दो दिन में दो शिशुओं को जन्म दिया।

दो दिन में दो शिशुओं का जन्म

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक लाखों गर्भवती महिलाओं में से किसी एक साथ ऐसा होता है, जहां दो शिशुओं के जन्म का अंतराल इतना लंबा होता है। दरअसल हैचर के एक नहीं बल्कि दो-दो गर्भाशय थे। जबकि सामान्य तौर पर महिला का सिर्फ एक ही गर्भाशय होता है। यही वजह थी जिससे उन्होंने दो दिन में दो शिशुओं को जन्म दिया। डॉक्टरों के मुताबिक केल्सी हैचर ने करीब 20 घंटे के प्रसव के बाद दो बेटियों को जन्म दिया। इनमें एक बच्ची का जन्म शाम में हुआ जबकि दूसरी बेटी का जन्म अगले दिन करीब दस घंटे के अंतराल में हुआ।

पहली बार हुआ ऐसा

अनोखे मामले में बेटियों को जन्म देने वाली हैचर ने बताया कि उन्होंने सपने मे भी नहीं सोचा था कि वो इस तरह से वो दो शिशुओं को जन्म देंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हैचर पहले तीन बच्चों को जन्म दे चुकी हैं। मगर ऐसा पहली बार हुआ जब उनके दोनों गर्भाशय से शिशुओं का जन्म हुआ हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *