Modi 3.0: नरेंद्र मोदी के साथ कौन-कौन से नेता लेंगे मंत्रिपद की शपथ? लिस्ट तैयार! अमित शाह और जेपी नड्डा ने PM को दी सारी जानकारी

Modi 3.0: नरेंद्र मोदी कल यानि कि रविवार को तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। नरेंद्र मोदी के साथ-साथ कुछ मंत्री भी शपथ लेंगे। इन मंत्रियों की लिस्ट तैयार हो चुकी है। जिसके बारे में पीएम मोदी को जानकारी को आज शाम को अमित शाह और जेपी नड्डा पहुंचे।

अमित शाह और जेपी नड्डा, इसे लेकर एनडीए के घटक दलों से पहले ही मीटिंग कर चुके हैं।

Narendra Modi Oath Ceremony Security: दिल्ली में 2 दिन के लिए ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध, धारा 144 लागू

रविवार शाम 7:15 बजे शपथ लेंगे पीएम मोदी

एनडीए संसदीय दल के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी रविवार को शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नरेंद्र मोदी को पीएम पद की शपथ दिलाएंगी। उनके साथ ही उनके कई मंत्रियों के भी पद और गोपनीयता की शपथ लेने की संभावना है। बताया जा रहा है कि सरकार गठन के स्वरूप और मंत्रिमंडल गठन को लेकर फिलहाल चर्चा पूरी हो गई है। पिछले दो दिनों में एनडीए में शामिल सहयोगी दलों के नेताओं के साथ-साथ अपनी पार्टी के अंदर ही नेताओं से विचार-विमर्श करने के बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें सारी जानकारियों से अवगत करा दिया है।

पीएम मोदी के हाथ में फैसला

यह माना जा रहा है कि जेपी नड्डा और अमित शाह ने प्रधानमंत्री को सहयोगी दलों के नेताओं की भावनाओं के साथ-साथ भाजपा से जुड़े तमाम समीकरणों की भी जानकारी से अवगत कराया होगा। मंत्रिमंडल का गठन करना प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार होता है इसलिए इस बारे में तमाम पक्षों, सहयोगी दलों और अपनी पार्टी की राय जानने के बाद अंतिम फैसला नरेंद्र मोदी ही करेंगे।

कल तक नेताओं को कर दिया जाएगा सूचित

यह बताया जा रहा है कि कैबिनेट के सहयोगियों के नामों को लेकर नरेंद्र मोदी द्वारा अंतिम फैसला करने के बाद प्रोटोकॉल के तहत आज देर रात तक या फिर रविवार को सुबह उन तमाम सांसदों को फोन कर सूचित किया जाएगा जिनका नाम रविवार शाम को 7:15 बजे प्रधानमंत्री के साथ मंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए फाइनल हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *