मुंबई से नाबालिग लड़की का अपहरण करने और उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में बिहार से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने पुलिस और पीड़िता के परिजनों को फोन कर चुनौती दी थी कि उन्हें पकड़कर दिखाएं.न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पिछले साल अगस्त में 15 वर्षीय लड़की का कथित तौर पर अपहरण और बलात्कार करने के आरोप में एक व्यक्ति को बिहार से गिरफ्तार किया गया है. आरसीएफ पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि 30 वर्षीय आरोपी ने पुलिस और पीड़िता के परिजनों को फोन किया और उन्हें चुनौती दी कि उन्हें पकड़कर दिखाएं.
पहले दिल्ली और फिर नेपाल में छिपा रहा आरोपी
उन्होंने कहा, “आरोपी नरेश रामाशीष राय ने इस दौरान कई सिम कार्ड बदले और दिल्ली, बिहार से लेकर नेपाल के काठमांडू तक में छिपा रहा. वहीं लड़की के लापता होने के बाद उसके परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया. पुलिस की जांच में पाया गया कि आरोपी कपड़ा की यूनिट में काम करता था और अचानक लापता हो गया था.”
19 साल की लड़की आंखों के सामने किडनैप, देखते रह गए घरवाले; बस से उतरते ही अपहरण कर ले गए बदमाश पुलिस ने सीतामढ़ी में भी की थी छापेमारी
अधिकारी के मुताबिक, एक टीम बिहार में उसके पैतृक गांव सीतामढ़ी गई, लेकिन वो नहीं मिला. उसके बाद टीम ने दिनों तक पूर्वी राज्य के अमितापुरा इलाके में खोजबीन की और माधवपुरा सुस्ता से राय को पकड़ने में कामयाब रही. वो लड़की उसके साथ ही रह रही थी.”अधिकारी ने बताया कि लड़की को उसके माता-पिता से मिला दिया गया है, जबकि आरोपी पर भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत अपहरण, बलात्कार और अन्य अपराधों का आरोप लगाया गया है.