पुणे में 1100 करोड़ की मेफेड्रोन जब्त, तीन गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

हाराष्ट्र के पुणे में पुलिस ने तीन लोगों को 1.75 किलोग्राम मेफेड्रोन ड्रग (एमडी) के साथ गिरफ्तार किया। बाजार में इसकी कीमत 3.85 करोड़ रुपये के करीब है। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने दो और गोदामों का पता लगाया, जहां 55 किलोग्राम एमडी और मिली।
पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा, तीनों से पूछताछ के बाद और उनसे मिले इनपुट के आधार पर कुरकुंभ महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) क्षेत्र में एक और ऑपरेशन चलाया गया, जहां एक फैक्ट्री से लगभग 550 किलोग्राम एमडी बरामद किया गया।

उन्होंने कहा कि अब तक, पुलिस ने 600 किलोग्राम से अधिक मेफेड्रोन बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 1,100 करोड़ रुपये है। पुलिस ने कहा कि पुणे जिले में अब तक की सबसे बड़ी नशीली दवाओं की जब्ती है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस एक्ट) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मेफेड्रोन, जिसे ‘म्याऊ म्याऊ’ के नाम से भी जाना जाता है, एक सिंथेटिक उत्तेजक ड्रग है, जो एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है।

आंध्र प्रदेश में देवी मंदिर में चढ़ाया गया 1.5 किलो सोने का मुकुट, सीतारमण ने की पूजा
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आंध्र प्रदेश में पश्चिम गोदावरी जिले के पेणुगोंडा में एक स्थानीय मंदिर के अभिषेक समारोह में हिस्सा लिया। मंदिर में देवी को 1500 ग्राम सोने का मुकुट पहनाया गया। एक बयान के अनुसार केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण आंध्रप्रदेश के वित्त मंत्री बी राजेंद्रनाथ रेड्डी के साथ वसावी कन्याका परमेश्वरी मंदिर पहुंचीं। वह देवी को मुकुट पहनाने से जुड़े विधि-विधान में शामिल हुईं।खराब मौसम में विमान में लगे झटके, सांसत में अटकी जान
नई दिल्ली से श्रीनगर के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या (6ई6125) सोमवार को खराब मौसम की चपेट में आ गई। इस दौरान विमान को दो तेज झटके लगे। इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। विमान में मौजूद चालक दल के सदस्यों ने परिस्थितियों पर काबू पाकर श्रीनगर में विमान की सफल लैंडिंग कराई। हालांकि, कुछ देर के लिए यात्रियों की जान सांसत में अटकी रही। विमान शाम 5.25 बजे दिल्ली से रवाना हुआ था। बीच रास्ते में खराब मौसम की वजह से यह झटके खाने लगा। विमान में सवार एक व्यक्ति ने इस स्थिति का वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें सभी यात्री परेशान दिख रहे हैं। कई यात्री डर के कारण मंत्रोच्चार करते दिखे। स्थितियों पर काबू पाने के लिए बच्चों और कई अन्य यात्रियों को पानी पिलाया गया।

सीसीपीए ने जारी किए हरित दावों रोकथाम और विनियमन पर मसौदा दिशानिर्देश
केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने लोगों की रायशुमारी और हितधारकों के सुझाव और आपत्तियों के लिए हरित दावों रोकथाम और विनियमन पर मसौदा दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि कंपनियां, संस्थाएं पर्यावरण से संबंधित सभी दावों को बिना पुख्ता प्रमाणों के प्रयोग में नहीं ला सकेंगी। इसके लिए उनको सभी दावों का विस्तार से खुलासा क्यू आर कोड या वेब लिंक के माध्यम से ऐसा करना होगा। इसके लिए हितधारक 21 मार्च तक अपने सुझाव और आपत्तियां दे सकते हैं। कंपनियों के दावे प्रमाण सहित आसानी से उपभोक्ताओं को लिए उपलब्ध भी होने चाहिए। इसके तहत पर्यावरण के अनुकूल, हरित या स्वच्छ जैसे सामान्य दावे पर्याप्त पुष्टि के बिना नहीं किया जाएगा। इसमें आपसी तुलना भी पुख्ता और तथ्यपरक होनी चाहिए। इन मसौदा दिशा निर्देशों में कहा गया है कि सामान्य शब्द जैसे स्वच्छ हरा, पर्यावरण अनुकूल, पर्यावरण चेतना, क्रूरता मुक्त, कार्बन तटस्थ का प्रयोग, पर्याप्त स्पष्टीकरण और योग्यता के अनुकूल होने पर भी किया जा सकेगा। इसके लिए तर्क सहित इनका विवरण देना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *