कई देशों ने जुलाई-अगस्त का न्योता भेजा, वो भी जानते हैं कि आएगा तो मोदी ही- PM के भाषण की 10 बड़ी बातें

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए 400 पार का नारा दोहराया. उन्होंने कहा कि 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए हम सभी को एकजुट होना होगा और अगले 100 दिन नई ऊर्जा और उमंग के साथ काम करना होगा.

साथ ही उन्होंने कहा कि कई देश मुझे जुलाई-अगस्त का न्योता मुझे देकर बैठे हुए हैं क्योंकि इन्हें पता है कि आएगा तो मोदी ही.

लोकसभा चुनाव को लेकर बिगुल बजाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को चुनाव में अभी से लग जाने की बात कही. साथ ही यह भी आह्वान किया कि हमें प्रचार अभियान के दौरान समाज के हर वर्ग तक पहुंचना है, हमें सबका विश्वास अर्जित करना होगा. बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें…

  1. दुनिया के कई देश मुझे जुलाई,अगस्त और सितंबर महीने का न्योता देकर बैठे हुए हैं, जबकि अभी पहले चुनाव होने हैं, लेकिन इन देशों को भी पता है कि आएगा तो मोदी ही.
  2. बीजेपी के कार्यकर्ता साल के हर दिन, 24 घंटे देश की सेवा के लिए कुछ न कुछ करते ही रहते हैं, लेकिन अब अगले 100 दिन नई ऊर्जा, नई उमंग, नया उत्साह, नया विश्वास और नए जोश के साथ काम करने का वक्त है.
  3. हमें सबका विश्वास हासिल करना है. जब सबका प्रयास होगा, तो देश की सेवा के लिए सबसे ज्यादा सीटें भी बीजेपी को ही मिलेंगी. इन दो दिनों में जो चर्चा और विचार-विमर्श हुआ है. ये देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए हमारे संकल्प को दृढ़ करने वाली बातें हैं.
  4. मैं सुख वैभव के लिए जीने वाला व्यक्ति नहीं हूं. मैं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार का तीसरा टर्म, सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहा हूं. मैं राष्ट्र का संकल्प लेकर निकला हुआ व्यक्ति हूं. अगर मैं अपने घर की ही चिंता करता तो आज करोड़ों गरीबों के घर नहीं बन पाते.
  5. आज विपक्ष के नेता भी NDA सरकार 400 पार के नारे लगा रहे हैं. और एनडीए को 400 पार कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी को 370 का माइलस्टोन पार करना ही होगा.
  6. आज बीजेपी युवा शक्ति, नारी शक्ति, गरीब और किसान की शक्ति को विकसित भारत के निर्माण की शक्ति बना रही है. जिनको किसी ने नहीं पूछा, हमने उन्हें पूछा है, इतना ही नहीं हमने उसको पूजा है.
  7. भविष्य में हमारी माताओं-बहनों और बेटियों के लिए अवसर ही अवसर आने वाले हैं. मिशन शक्ति से देश में नारीशक्ति की सुरक्षा और सशक्तिकरण का संपूर्ण इकोसिस्टम बनेगा. 15 हजार महिला SHG को ड्रोन मिलेंगे. अब ड्रोन दीदी खेती में वैज्ञानिकता और आधुनिकता लाएंगी. यही नहीं देश में अब 3 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनाई जाएंगी.
  8. जो काम कई सदी से लटके हुए थे, हमने उनका समाधान करने का साहस करके दिखाया है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण करके हमने 5 सदियों का इंतजार खत्म किया. गुजरात के पावागढ़ में 500 साल बाद धर्म ध्वजा फहराई गई. यही नहीं 7 दशक बाद हमने करतारपुर साहिब राहदारी खोली तो 7 दशक के लंबे इंतजार के बाद देश को अनुच्छेद 370 से मुक्ति दिलाई.
  9. हमारे कई विपक्षी दल भले ही योजनाओं को पूरा करना न जानते हों. लेकिन झूठे वादे करने में इनका कोई जवाब नहीं है. आज एक वायदा करने से ये सारे राजनीतिक दल घबराते हैं. वो वादा है ‘विकसित भारत का’ और ये हमारा वादा है. सिर्फ और सिर्फ बीजेपी और NDA गठबंधन ने ही इसका सपना देखा है. हम 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के लिए काम कर रहे हैं.
  10. एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना हमारी गवर्नेंस में भी दिखती है. पहले की सरकारों में नार्थ-ईस्ट को पूरी तरह अनदेखा कर दिया गया था, लेकिन हम वोट और सीटों के लिए काम नहीं करते. हमारे लिए तो देश का हर कोना समृद्ध और विकसित हो, यही हमेशा हमारा भाव रहा है. हमारी कैबिनेट में रिकॉर्ड संख्या में पूर्वोत्तर क्षेत्र से जुड़े लोग मंत्री हैं. नागालैंड से पहली बार एक महिला राज्यसभा में पहुंची है. हमे गर्व है कि हमने पहली बार त्रिपुरा के व्यक्ति को मंत्रीपरिषद में स्थान दिया. पहली बार हमारी सरकार में अरुणाचल प्रदेश को कैबिनेट मिनिस्टर मिला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *