पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आत्मघाती हमला, पांच चीनी नागरिकों समेत 6 की मौत


पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आत्मघाती हमला हुआ है. शांगला जिले में हुए इस हमले में पांच चीनी नागरिकों समेत 6 लोगों की मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, यह आत्मघाती हमला चीनी नागरिकों की गाड़ियों को निशाना बनाकर किया गया है.

यह आत्मघाती हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब कुछ घंटे पहले ही बलूचिस्तान प्रांत में पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े नेवल बेस पर आतंकी हमला हुआ. इसमें एक जवान की मौत हो गई. सुरक्षा बलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया.

जानकारी के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा के शांगला की बिशाम तहसील में विस्फोटक से भरे एक वाहन ने दूसरे वाहन को टक्कर मारी जिसके बाद बड़ा विस्फोट हो गया. घटना की जो तस्वीर सामने आई है उसमें आप देख भी सकते हैं कि विस्फोट के बाद एक वाहन खाई में गिरा हुआ नजर आ रहा है. विस्फोट की वजह से उसमें आग लगी हुई है. बताया जा रहा है कि जिस वाहन को निशाना बनाया गया उसमें कई चीनी नागरिक सवार थे, जिसमें से 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, एन्य नागरिक की भी मौत हुई है.

पाकिस्तान में चीनियों पर बढ़ गए हैं हमले

बता दें कि पिछले दो-तीन सालों में पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर हमले बढ़ गए हैं. अभी तक एक दर्जन से अधिक हमले में हो चुके हैं. इन हमलों में अब तक कई चीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है. अधिकतर हमले खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान के इलाके में किए गए हैं. ताजा हमले पर चीन की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. अभी तक हमले की जिम्मेदारी भी किसी ने नहीं ली है.

मछ जेल में घुसना चाहते थे हमलावर

दूसरी ओर से बलूचिस्तान में हुए हमले की बात करें तो इस साल का यह तीसरा बड़ा हमला था. हमले की जिम्मेदारी बीएलए ने ली है. पहले के दोनों हमलों को भी सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया था. साल की शुरुआत में मछ शहर में सुरक्षा बलों पर हमला किया गया था जिसमें 10 लोगों की मौत हुई थी. हमलावर मछ जेल में घुसने की कोशिश की थी जिसे सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *