मेड इन इंडिया मोबाइल फोन का उत्पादन 22 गुना बढ़ा, 12 लाख लोगों को मिला रोजगार: अश्विनी वैष्णव

पिछले एक दशक के दौरान देश में मोबाइल क्रांति आ गई है. केंद्रीय सूचना और प्रोद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि मोदी सरकार के कार्यकाल में देश के अंदर मोबाइल उत्पादन की दर में बेतहाशा वृद्धि हुई है.उन्होंने कहा कि भारत में मोबाइल फोन की उत्पादन दर लगातार बढ़ती जा रही है.केंद्रीय मंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (ट्विटर) पर इस बारे में एक पोस्ट शेयर की. अश्विनी वैष्णव ने अपनी इस पोस्ट में लिखा कि पिछले 9 साल के दौरान मेड इन इंडिया मोबाइल का उत्पादन 22 गुना बढ़ गया है. यह अभूतपूर्व है.

लाखों युवाओं को मिल रहा है रोजगार

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपनी पोस्ट में इसी के साथ यह भी लिखा मेड इन इंडिया मोबाइल से देश के अंदर 12 लाख लोगों को रोजगार मिला है. मोबाइल का उत्पादन बढ़ने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरीके से लाखों युवाओं को रोजगार मिले हैं.

2023 में आंकड़ा 4 लाख करोड़ से ज्यादा

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपनी पोस्ट में एक ग्राफिक्स के माध्यम से यह विस्तार से बताया है कि साल 2014 के बाद मोबाइल का उत्पादन धीरे धीरे किस तरह से बढ़ता गया है. उन्होंने ग्राफिक्स के जरिए ये दिखाया है कि भारत में साल 2014 में मोबाइल उत्पादन की संख्या जहां 18,900 करोड़ थी वही 2023-24 के दौरान यह आंकड़ा 4,16,700 करोड़ हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *