प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (31 मार्च) को उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक विशाल रैली करके अपने लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर विपक्ष को घेरा.
उन्होंने कच्चाथीवू द्वीप का जिक्र कर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा.
पीएम मोदी ने कहा, ”मेरठ की इस धरती का देश की अखंडता और एकता से बड़ा रिश्ता रहा है. ये स्वतंत्रता सेनानी वीर मंगल पांडे की कर्मभूमि है… शौर्य की इस धरती से आज मैं पूरे देश को बताना चाहता हूं कि कैसे कांग्रेस और इंडी अलायंस देश की अखंडता और देश की एकता को तोड़ते रहे हैं. आज ही कांग्रेस का एक और देश विरोधी कारनामा देश के सामने आया है. तमिलनाडु में भारत के समुद्री तट से कुछ दूर, कुछ किलोमीटर दूरी पर श्रीलंका और तमिलनाडु के बीच में समुंदर में एक टापू है, एक द्वीप है कच्चाथीवू. अलग-अलग नाम भी लोग बोलते हैं.”
उन्होंने कहा, ”ये द्वीप सुरक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है. देश आजाद हुआ तब हमारे पास था और ये हमारे भारत का अभिन्न अंग रहा है लेकिन कांग्रेस ने चार-पांच दशक पहले कह दिया कि ये द्वीप तो गैर-जरूरी है, फालतू है, यहां तो कुछ होता ही नहीं है और ये कहते हुए मां भारती का अंग आजाद भारत में ये कांग्रेस के लोगों ने, इंडी अलायंस के साथियों ने मां भारती का एक अंग काट दिया और भारत से अलग कर दिया. देश कांग्रेस के रवैये की कीमत आज तक चुका रहा है.”
पीएम मोदी ने कहा, ”मेरठ क्रांति और क्रांतिवीरों की धरती है, इस धरती पर बाबा औगड़नाथ का आशिर्वाद है, इस धरती ने चौधरी चरण सिंह जैसे महान सपूत दिए हैं, हमारी सरकार को उन्हें भारत रत्न देने का सौभाग्य मिला. मैं चौधरी साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.”
उन्होंने कहा, ”मेरठ की इस धरती के साथ मेरा कुछ अलग ही रिश्ता है. आपको याद होगा 2014 में और 2019 में मैंने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत यहीं मेरठ से की थी. अब 2024 के चुनाव की पहली रैली मेरठ में ही हो रही है.”