Lok Sabha Election 2024: धनंजय सिंह का समर्थन मिलने के बाद BJP प्रत्याशी बोले- ‘छठा द्वार पता था लेकिन…’

Lok Sabha Election 2024: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है.जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया है. धनंजय सिंह के इस ऐलान के बाद जौनपुर से बीजेपी प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह की प्रतिक्रिया आई है.कृपाशंकर सिंह ने कहा कि त्रिकोण One to One हो गया, अब one होगा. धनंजय से अदावत पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, मैंने ऐसा कुछ सुना नहीं है. मुझे छठा द्वार पता था लेकिन सातवां इन लोगों ने तोड़वा दिया. मैं चाहता हूं कि बाबू सिंह कुशवाहा भी हमे जॉइन करें. जिन लोगों ने 370 हटाने का विरोध किया वो भारतीय नहीं हैं. इसीलिए मैंने कांग्रेस छोड़ी है.

 

बीजेपी में जाने के संकेत
बीजेपी प्रत्याशी कहा कि जौनपुर का विकास भी वाराणसी की तरह होगा. इससे पहले धनंजय सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ चर्चा के बाद कहा कि मैं भाजपा का साथ दूंगा। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ हूं. उन्होंने अपनी पत्नी श्रीकला रेड्डी के बीजेपी में आने के संकेत भी दिए हैं.उन्होंने आगे कहा कि मुझे पता है कि आज मेरे साथ जो लोग हैं, उनका झुकाव भाजपा की तरफ है. जनभावनाओं का सम्मान करते हुए हमने भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया है. आने वाले दिनों में मेरी पत्नी श्रीकला भाजपा ज्वाइन कर सकती हैं. अगर वह भाजपा में जाती हैं तो यह उनका निजी फैसला होगा, मुझे कोई ऐतराज नहीं है.बता दें कि राजा भैया ने बेंती राजभवन में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस दल के प्रत्याशी को आप कसौटी पर खरा पाते हों, उसको वोट दें. स्वतंत्र रूप से जो प्रत्याशी आपको पंसद हो, उसे वोट कर सकते हैं. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि नोटा नहीं बल्कि वोट देने का विकल्प चुनें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *