IND vs ENG, 4th Test, Day 3, LIVE Updates: टीम इंडिया की जबरदस्त शुरुआत, जीत के लिए चाहिए 152 रन

 

रांची टेस्ट में टीम इंडिया ने दमदार वापसी करते हुए जीत की उम्मीदें बढ़ा दी हैं. मैच के तीसरे दिन ध्रुव जुरेल की 90 रनों की पारी के दम पर टीम इंडिया ने पहली पारी में 307 रन बनाए और इंग्लैंड की बढ़त को सिर्फ 46 रनों तक सीमित किया.

इसके बाद रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव ने मिलकर दूसरी पारी में इंग्लैंड को सिर्फ 145 रनों पर ढेर कर दिया. इस तरह मैच और सीरीज जीतने के लिए भारत को 192 रनों का लक्ष्य मिला है.

स्कोर कार्ड यहां

IND vs ENG, 4th Test, Day 3: हर अपडेट्स यहां जानें

  1. रविचंद्रन अश्विन ने बेन फोक्स और जेम्स एंडरसन के विकेट लेकर इंग्लैंड को ऑल आउट किया. उन्होंने 5 विकेट लिए.
  2. इंग्लैंड की पारी 145 रनों पर निपट गई है और इस तरह टीम इंडिया को 192 रनों का लक्ष्य मिला है.
  3. रांची टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड के 8 विकेट गिर चुके हैं. और वो अब भी 200 रन की बढ़त को पाने से दूर है.
  4. अश्विन और कुलदीप के बाद अब इंग्लैंड पर शिकंजा कसने वाले स्पिनर्स में जडेजा भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने बेयरस्टो का शिकार किया.
  5. कुलदीप यादव ने बेन स्टोक्स को आउट कर इंग्लैंड को 5वां झटका दे दिया है.
  6. दूसरी पारी में इंग्लैंड के 4 विकेट गिर चुके हैं. इंग्लैंड को चौथा झटका कुलदीप ने क्रॉली के तौर पर दिया, जो 60 रन बनाकर आउट हुए.
  7. जैक क्रॉली ने रांची टेस्ट की दूसरी पारी में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है.
  8. अश्विन ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के अंदर खलबली पैदा कर दी है. उन्होंने पहली पारी में शतक जमाने वाले जो रूट को भी आउट कर दिया है. इस बार रूट 11 रन ही बना सके.
  9. बेन डकेट के बाद इंग्लैंड को दूसरा झटका ओली पोप के तौर पर लगा. पोप का विकेट भी अश्विन ने लिया.
  10. अश्विन ने बेन डकेट को आउट कर इंग्लैंड को दूसरी पारी में पहला झटका दे दिया है.
  11. ध्रुव जुरेल रांची टेस्ट की पहली पारी में शतक से 10 रन दूर रह गए. वो 90 रन बनाकर आउट हुए. इसी के साथ भारत की पहली पारी 307 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड को पहली पारी में 46 रन की बढ़त मिली है.
  12. रांची टेस्ट में ध्रुव जुरेल अपने अर्धशतक को शतक का रंग देते दिख रहे हैं. लेकिन दूसरे छोर से भारतीय विकेटों का पतन भी जारी है. भारत ने आकाशदीप के तौर पर अपना 9वां विकेट गंवा दिया है.
  13. ध्रुव जुरेल टेस्ट में अपना पहला अर्धशतक जड़ दिया है. इसी के साथ इंग्लैंड की बढ़त भी 100 रन से कम की हो गई है.
  14. भारत को पहली पारी में 8वां झटका लग चुका है. रांची टेस्ट में भारत का ये 8वां विकेट कुलदीप यादव के तौर पर गिरा, जो 28 रन बनाकर आउट हुए.
  15. रांची टेस्ट में भारत का स्कोर 250 रन के पार पहुंच चुका है. ध्रुव जुरेल अपने अर्धशतक के करीब हैं. वहीं कुलदीप यादव उनका अच्छा साथ निभा रहे हैं.
  16. रांची टेस्ट में तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. भारत 7 विकेट पर 219 रन से आगे खेलने उतरा है. ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव की जोड़ी मैदान पर है.
  17. भारत का पूरा दारोमदार ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव की जोड़ी पर टिका है. अगर भारत को इंग्लैंड की 134 रन की बढ़त को कम करना है तो इन दोनों खिलाड़ियों को अपने करियर को यादगार बनाने वाली पारी खेलनी होगी.
  18. टीम इंडिया अपने दूसरे दिन के स्कोर 7 विकेट पर 219 रन से आगे खेलने उतरेगी. ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव क्रीज पर.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *