चुनाव के मद्देनजर राज्यपाल ने लॉन्च किया लॉगसभा पोर्टल, मतदान से जुड़ी चिंताएं कर सकते हैं साझा

लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के एक दिन बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने लोगों से जुड़े रहने के लिए लॉग सभा पोर्टल लॉन्च किया है। इसी के साथ उन्होंने पोर्टल की मेल आईडी भी जारी की है, logsabha.rajbhavankolkata@gmail.com।
पोर्टल का उद्देश्य है कि मतदान के संबंध में जनता सीधे राज्यपाल से जुड़ सके। साथ ही वे इस दौरान अपनी चिंताओं को भी साझा कर सकते हैं।

शिकायतों और सुझावों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी
राजभवन सूत्रों की मानें तो पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों और सुझावों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। राज्य की सभी 42 लोकसभा सीटों पर सभी सात चरणों में मतदान होगा। गौरतलब है कि राज्यपाल ने पंचायत चुनावों के दौरान राजभवन में एक शांति कक्ष खोला था। इससे उन्हें मतदान पर नजर रखने में मदद मिली। जनता से हजारों अभ्यावेदन प्राप्त हुए थे। राज्यपाल टेलीफोन और ई-मेल पर 24×7 उपलब्ध थे।

पश्चिम बंगाल के लोग चुनाव में शांति और पारदर्शिता के पात्र
एक दिन पहले राज्यपाल बोस ने हावड़ा के एक स्कूल के दौरा किया, उन्होंने इस दौरान सड़क पर लोगों से बातचीत की। राज्यपाल ने घोषणा की कि संसदीय चुनाव के दौरान उनकी प्राथमिकता मतदान के दौरान हिंसा और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना है। पश्चिम बंगाल के लोग चुनाव में शांति और पारदर्शिता के पात्र हैं। राज्यपाल के विशेष कर्तव्य अधिकारी (ओएसडी) संदीप राजपूत ‘लॉग सभा’ के नोडल अधिकारी होंगे। उन्होंने कहा कि मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि सभी चिंताओं का समाधान किया जाए। दूसरों के जागने से पहले मैं सुबह 6 बजे तक सड़क पर रहूंगा।

सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव
पश्चिम बंगाल में सात चरणों में चुनाव होगा। बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 07 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होंगे। देशभर में चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *