IGIA: भारी पड़ी बिगड़ी हुई चाल, पहले तलाशी-फिर पूछताछ, अरेस्‍ट पर जाकर थमी बात

विदेश से आए एक शख्‍स को उसकी बिगड़ी हुई चाल भारी पड़ गई. मामला दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है. बिगड़ी हुई चाल के चलते हिरासत में लिए गए इस शख्‍स से पहले एयरपोर्ट पर तलाशी हुई और फिर लंबी पूछताछ हुई. पूछताछ के दौरान, कुछ ऐसी बातें सामने आईं, जिनके आधार पर इस शख्‍स को आखिर में गिरफ्तार कर लिया गया है.गिरफ्तार हुए इस आरोपी की पहचान आदिल के रूप में हुई है. वह भारतीय नागरिक है, फिलहाल रियाद में रहता है.एयर कस्‍टम प्रिवेंटिव के सीरियर ऑफिसर के अनुसार, आरोपी रियाद से बहरीन होते हुए दिल्‍ली आने वाली गल्‍फ एयर की फ्लाइट जीएफ-134 से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा था. आरोपी ने जैसे ही अपना सामान बैगेज बेल्‍ट से लेकर आगे बढ़ा, एयर कस्‍टम प्रिवेंटिव के ऑफिसर्स की निगाह उस पर जम गई. दरअसल, कस्‍टम के इन अधिकारियों की निगाह आरोपी के पैर पर जमी हुई थी. उन्‍हें आरोपी की चाल न केवल सामान्‍य से अलग लग रही थी, बल्कि दोनों पैरों के रिदम में भी काफी अंतर था.आरोपी की इसी असामान्‍य चाल को देखकर कस्‍टम ऑफिसर्स का शक गहरा गया. उन्‍होंने आरोपी पर तब तक नजर रखी, जब तक वह ग्रीन चैनल क्रॉस नहीं हो गया. ग्रीन चैनल क्रॉस होते ही कस्‍टम अधिकारियों ने उसे रोक लिया. पहले उससे सामान्‍य तौर पर पूछा गया कि क्‍या उसके पास कुछ ऐसा है, जिसको उसने डिक्‍लेयर नहीं किया है. ना में सिर हिलाते ही कस्‍टम अधिकारियों ने आरोपी को तलाशी के लिए अगल बुला लिया. इस दौरान, जैसे ही आरोपी के मोजे उतरे, सभी आंखों में चमक आ गई.

आदिल के मोजों से निकला यह खास सामान
कस्‍टम के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, आरोपी के मोजे उतरते ही उसके पैरों में मेडिकल टेप से बंधा हुआ सामान नजर आया. जांच में पाया गया कि गोल्‍ड को केमिकल पेस्‍ट में तब्‍दील कर प्‍लास्टिक पॉलिथिन में रैप किया गया था. इसके बाद, इस रैपिंग को मेडिकल पेस्‍ट से पैरों में बांधा गया. उन्‍होंने बताया कि आरोपी के कब्‍जे से कुल 969 ग्राम गोल्‍ड बरामद किया गया है. जिसकी भारतीय बाजार में कीमत करीब 6138310 रुपए आंकी गई है. आरोपी के कब्‍जे से इस बरामदगी के बाद पूछताछ का लंबा सिलसिला चला.

कस्‍टम की पूछताछ में हुआ इन बातों का खुलासा ज्‍वाइंट कमिश्‍नर ऑफ कस्‍टम के अनुसार, पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने बताया कि सोने की तस्‍करी के लिए बतौर कूरियर मैन इस्‍तेमाल किया गया था. उसे यह सोना स्‍थानीय नागरिक ने रियाद के घर में सौंपा था. उसे इस सोने को सही सलामत एयरपोर्ट के बाहर तक पहुंचाना था. एयरपोर्ट के बाहर पहुंचने के बाद रिसीवर उसे फोन करके संपर्क करने वाला था. आरोपी के खुलासे के बाद कस्‍टम ने बरामद सोना जब्‍त कर आरोपी को कस्‍टम एक्‍ट की धारा 104 की तहत गिरफ्तार कर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *