बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट वेबसाइट पर देखने में हो दिक्कत, तो ऐसे करें चेक

Bihar Board 12th Result 2024 Date: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा इस सप्ताह के भीतर इंटर का रिजल्ट जारी किए जाने की उम्मीद है. छात्र जो भी बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के लिए उपस्थित हुए हैं, वे बीएसईबी इंटरमीडिएट रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइटों results.biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन देख सकते हैं.

कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी से 12 फरवरी, 2024 तक आयोजित की गई थी.

बिहार बोर्ड की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी होने के साथ बीएसईबी 2024 का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों के पास अपना रोल कोड और रोल नंबर होना चाहिए. बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी होने की तिथि निकट हो सकती है. इस पर अपडेट जल्द ही मिलने की उम्मीद है. बोर्ड रिजल्ट और टॉपर्स की लिस्ट दोनों एक साथ जारी कर सकता है. बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 (कक्षा 12) 1 फरवरी से 12 फरवरी, 2024 तक आयोजित की गई थी.

पिछले वर्ष की बात करें, तो बीएसईबी ने दोपहर 12 बजे से पहले 12वीं के रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा की थी. रिजल्ट आधिकारिक तौर पर दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किया गया था. संभावना जताई जा रही है कि रिजल्ट जारी करने की तिथि और समय की घोषणा आज किया जा सकता है. हालांकि, छात्रों को अपडेट के लिए आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल या वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024 SMS के जरिए भी कर सकते हैं चेक
मैसेज बॉक्स ओपन करें और ‘BIHAR 12 रोल नंबर’ टाइप करें.
BIHAR 12 रोल नंबर 56263 पर भेजें.
रिजल्ट एक एसएमएस के रूप में प्राप्त होगा.

डिजीलॉकर के जरिए ऐसे चेक करें बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
digilocker.gov.in पर जाएं या DigiLocker ऐप ओपन करें.
बिहार बोर्ड का चयन करें और कक्षा 12वीं का रिजल्ट चुनें.
आवश्यक विवरण दर्ज करके आगे बढ़ें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *