I.N.D.I.A ब्लॉक:संजय राउत बोले- मोदी और उनकी पार्टी के पास बहुमत नहीं, वे अस्थिर सरकार देना चाहते हैं

बुधवार को I.N.D.I.A ब्लॉक की बैठक के बाद शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी के पास बहुमत नहीं है। वे अस्थिर सरकार देना चाहते हैं। I.N.D.I.A ब्लॉक के पास जनादेश भी है और संख्या भी है।भाजपा 237-240 पर अटकी है। अस्थिर सरकार चलाना मोदी जी का काम नहीं है। वह मोदी की सरकार, मोदी की गारंटी के बारे में बात करते थे। अगर वे सरकार बनाने की कोशिश करेंगे तो उन्हें अपने गठबंधन सहयोगियों TDP और JDU पर निर्भर रहना होगा।

शरद पवार पार्टी कार्यालय में बैठक करेंगे

शरद पवार लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार पार्टी मुख्यालय जाएंगे। यहां वह NCP (SCP) के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

खड़गे ने बैठक में कहा- जनादेश मोदी के खिलाफ

INDIA ब्लॉक की बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा-

  1. मैं INDIA गठबंधन के सभी साथियों का स्वागत करता हूं। हम एक साथ लड़े, तालमेल से लड़े और पूरी ताक़त से लड़े। आप सबको बधाई!
  2. 18वीं लोकसभा चुनाव का जनमत सीधे तौर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ है। चुनाव उनके नाम और चेहरे पर लड़ा गया था और जनता ने भाजपा को बहुमत ना देकर उनके नेतृत्व के प्रति साफ संदेश दिया है।
  3. व्यक्तिगत रूप से मोदीजी के लिए यह ना सिर्फ़ राजनैतिक, बल्कि नैतिक हार भी है। परन्तु हम सब उनकी आदतों से वाक़िफ़ हैं। वो इस जनमत को नकारने की हरसंभव कोशिश करेंगे।
  4. हम यहां से यह भी संदेश देते हैं कि INDIA गठबंधन उन सभी राजनीतिक दलों का स्वागत करता है जो भारत के संविधान की प्रस्तावना में अटूट विश्वास रखते हैं और इसके आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय के उद्देश्यों से प्रतिबद्ध हैं।

I.N.D.I.A की बैठक में 19 पार्टियों के 33 नेता शामिल

  • मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस
  • सोनिया गांधी, कांग्रेस
  • राहुल गांधी, कांग्रेस
  • के.सी. वेणुगोपाल, कांग्रेस
  • प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस
  • शरद पवार, NCP
  • सुप्रिया सुले, NCP
  • एम.के. स्टालिन, DMK
  • टी.आर. बालू, DMK
  • अखिलेश यादव, SP
  • रामगोपाल यादव, SP
  • अभिषेक बनर्जी, TMC
  • अरविंद सावंत, SS (UBT)
  • संजय राउत, SS (UBT)
  • तेजस्वी यादव, RJD
  • संजय यादव, RJD
  • सीताराम येचुरी, CPI (M)
  • दीपांकर भट्टाचार्य, CPI (ML)
  • डी. राजा, CPI
  • चंपई सोरेन, JMM
  • कल्पना सोरेन, JMM
  • संजय सिंह, AAP
  • राघव चड्ढा, AAP
  • उमर अब्दुल्ला, JKNC
  • सैय्यद सादिक अली शिहाब थंगल, IUML
  • पी. के. कुन्हालीकुट्टी, IUML
  • जोस के मणि, KC (M)
  • थिरु थोल. थिरुमावलवन, VCK
  • डी. रविकुमार, VCK
  • एन.के. प्रेमचंद्रन, RCP
  • डॉ. एम.एच. जवाहिरुल्लाह, MMK
  • जी देवराजन, AIFB
  • थिरु ईआर ईश्वरन, KMDK

I.N.D.I.A ब्लॉक की पहली बैठक में 19 पार्टियों के 33 नेता शामिल हुए

एनडीए की बैठक के 2 घंटे बाद I.N.D.I.A की भी बुधवार शाम 6 बजे अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक हुई।यह डेढ़ घंटे चली। 19 पार्टियों के 33 नेता शामिल हुए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘फासिस्ट ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी, हम उस वक्त सही समय पर सही कदम उठाएंगे, जब लगेगा कि भाजपा सरकार लोगों की इच्छा के अनुसार सही कदम नहीं उठा रही।’उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन को जबरदस्त समर्थन मिला है। लोगों ने भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ जनादेश दिया है।लोकसभा चुनाव में I.N.D.I.A को 234 सीटें मिली हैं। सरकार बनाने के लिए गठबंधन को 272 सांसदों का समर्थन चाहिए। बैठक के पहले गठबंधन के कई नेता चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार से संपर्क करने की बात करते रहे। चंद्रबाबू की TDP को 16 सीट और नीतीश की JDU को 12 सीटें मिली हैं।

हेमंत सोरेन बोले- I.N.D.I.A ब्लॉक गरीबों, वंचितों और उत्पीड़ितों की आवाज है

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा- I.N.D.I.A ब्लॉक गरीबों, वंचितों, शोषितों, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यक समुदायों की आवाज है। यह आवाज संसद में मजबूती से गूंजती रहेगी। सोरेन ने X पर पोस्ट में कहा- इस ऐतिहासिक समर्थन और आशीर्वाद के लिए पूरी जनता का हार्दिक आभार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *