छुट्टी न मिलने से आहत युवक ने लगाई फांसी, बिहार जाना चाहता था; भाई बोला- वो आत्महत्या नहीं कर सकता

त्तर-पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की शिनाख्त राजेश झा (34) के रूप में हुई है। पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

राजेश के परिजनों का आरोप है कि काम से छुट्टी न मिलने की वजह से वह आहत था।

राजेश के भाई रितेश ने उसकी मौत पर ही संदेह जताया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है। क्राइम टीम के अलावा एफएएसएल ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। शुरुआती जांच के बाद पुलिस राजेश के आत्महत्या करने की बात कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के मुताबिक मूलरूप से समस्तीपुर बिहार का रहने वाला राजेश परिवार के पुष्प विहार, लोनी, गाजियाबाद में रहता था। इसके परिवार में पिता नंद कुमार झा, भाई रितेश, राकेश और मां मीना देवी है। करीब डेढ़ साल से राजेश हर्ष विहार, जेल रोड स्थित एक बरात घर में सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहा था। परिजनों ने बताया कि शनिवार रात को राजेश की भाई रितेश से बात हुई थी।

राजेश गांव जाने की बात कर रहा था, लेकिन उसका कहना था कि बरात घर का मालिक उसे छुट्टी नहीं दे रहा। इस बीच सोमवार दोपहर को रितेश को पता चला कि उसके भाई ने बरात घर के पीछे हिस्से में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। सूचना मिलते ही परिवार लोनी से बरात घर पहुंच गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी वहां पहुंच गए।

रितेश ने भाई की मौत पर संदेह जताया है। उसका कहना है कि भाई ठीक-ठाक था। वह आत्महत्या नहीं कर सकता है। छुट्टी न मिलने से वह परेशान था। पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है। पुलिस बरात घर के मालिक, कर्मचारियों के अलावा बाकी लोगों से पूछताछ कर रही है। राजेश का मोबाइल भी कब्जे में ले लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *