HP News: क्रिसमस पर होगी शिमला विंटर कार्निवाल की शुरुआत, एक क्लिक पर जानें कार्यक्रम के बारे में सबकुछ

Shimla Winter Carnival: हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला में पहली बार विंटर कार्निवल होने जा रहा है. जुलाई-अगस्त के महीने में आई आपदा की वजह से पूरी तरह प्रभावित हुए पर्यटन कारोबार को दोबारा पटरी पर लाने की कोशिश हो रही है.वीकेंड पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ों की रानी का दीदार करने के लिए पहुंचे हुए हैं. क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए भी पर्यटकों की भारी आमद होने की संभावना है. इसे लेकर शिमला जिला प्रशासन और शिमला पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी की हुई हैं. शिमला शहर को खूबसूरत लाइट लगाकर सजाया गया है.

CM करेंगे कार्निवाल का शुभारंभ

25 दिसंबर से शुरू होने जा रहे शिमला विंटर कार्निवल का शुभारंभ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दोपहर दो बजे करेंगे. नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि कार्निवल में क्लचरल परेड का आयोजन होगा. इसमें एनजेडसीसी पटियाला और प्रदेश के सांस्कृतिक रूप से समृद्ध जिलों के लोक नृत्य, पारंपरिक लोक वाद्य यंत्रों के साथ पारम्परिक ठोडा लोक नृत्य के कलाकार पारम्परिक वेशभूषा में भाग लेंगे. इसके बाद लगभग 500 महिलाएं रिज मैदान पर पारम्परिक वेशभूषा में महानाटी करेंगी.

लेजर, डॉग शो के साथ कॉमेडी शो का भी आयोजन

रिज मैदान पर चर्च के नजदीक और दौलत सिंह पार्क से लेकर गेयटी थिएटर तक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. कार्निवाल के हर दिन विभिन्न जिलों के सांस्कृतिक दल और एनजेडसीसी पटियाला से कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मनोरंजन करेंगे. इसके अलावा हर दिन बैंड की प्रस्तुति, लेज़र शो, बेबी शो, डॉग शो और कॉमेडी शो भी लोगों को देखने को मिलेंगे. कार्निवाल के दौरान रानी झांसी पार्क में बच्चों के लिए भी कई एक्टिविटीज होंगी. ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में भी हर शाम कार्यक्रम होंगे. इसमें सूफी गायन, कव्वाली और थिएटर फेस्टिवल होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *