पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए गिराई 15 करोड़ की हेरोइन, तीन किलो हेरोइन के साथ 3 गिरफ्तार

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अनूपगढ़ जिले के समेजा कोठी थाना इलाके के गांव 79 एनपी में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए गिराई गई 15 करोड़ रुपयों की तीन किलो हेरोइन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिसकर्मियों ने ग्राहक बनकर सौदा होने के बाद बदमाशों को दबोचा।दरअसल, गांव 79 एनपी के एक खेत में तीन हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से दो तस्कर गांव 79 एनपपी और 16 जीएम ढाणी के हैं। जबकि एक इस हेरोइन की डिलीवरी लेने के लिए पंजाब से अनूपगढ़ एरिया में आया था। अनूपगढ़ पुलिस और श्रीगंगानगर की एसओजी चौकी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीनों तस्करों को गिरफ्तार किया। तीनों से पूछताछ की जा रही है। मामले में गांव 79 एनपी के तस्कर दलवीर सिंह उर्फ काला पुत्र गुरमेल सिंह जटसिख, 16 जीएम के नरेश कुमार पुत्र इंद्राज मेघवाल और हेरोइन की डिलीवरी लेने आए पंजाब के बठिंडा जिले के तलवंडी साबो के रहने वाले गुरकरण सिंह पुत्र भगवान सिंह बाजीगर को गिरफ्तार किया गया है।गांव 79 एनपी के दलवीर सिंह का खेत भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तारबंदी के समीप है। दलवीर सिंह को अपने खेत में हेरोइन का एक पैकेट पड़ा मिला। दलवीर पेशे से ट्रक ड्राइवर है। उसने इसकी जानकारी अपने साथी ट्रक ड्राइवर नरेश कुमार पुत्र इंद्राज मेघवाल को दी। दोनों ने इसे बेचने के लिए पंजाब के तस्करों से संपर्क किया। पंजाब का तस्कर बठिंडा जिले के तलवंडी साबो का रहने वाला गुरकरण सिंह पुत्र भगवान सिंह बाजीगर रविवार को इसे लेने आया। इसी दौरान श्रीगंगानगर की एसओजी चौकी और समेजा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस को मुखबिर के जरिए जानकारी मिली कि तस्कर 16 जीएम ढाणी के नरेश कुमार और 79 एनपी के दलवीर सिंह के पास बड़ी मात्रा में हेरोइन है। इसे लेने के लिए पंजाब से तस्कर आने वाला है। इस पर पुलिस ने प्लानिंग बनाई और हेरोइन बेचने वालों और डिलीवरी लेने आए तस्कर को एक साथ पकड़ने की योजना तैयार की। एसओजी ने तस्कर दलवीर सिंह और नरेश कुमार से संपर्क किया। इन लोगों ने उसे 25 लाख रुपये प्रति किलो की दर से ये हेरोइन खरीदने की बात कही तो दलवीर ओर नरेश तैयार हो गए। इन लोगों ने डेढ़ किलो हेरोइन का सौदा 37.50 लाख रुपये में कर लिया। एसओजी ने जब और माल दिलवाने के लिए कहा तो दलवीर और नरेश इसी कीमत पर और डेढ़ किलो हेरोइन देने को तैयार हो गए।जब सौदा तय हो गया, तो एसओजी टीम ने दलवीर और नरेश को कहा कि वे इस हेरोइन को पंजाब में किसी को बिकवा सकते हैं क्या। इस पर दलवीर और नरेश तैयार हो गए। उन्होंने एसओजी को पंजाब से आ रहे तस्कर तलवंडी साबो निवासी गुरकरण सिंह के बारे में बताया। एसओजी का जब तस्कर गुरकरण से संपर्क हो गया तो उन्होंने उसे एक कोडवर्ड बताया और कहा कि वह पास की भारतमाला रोड पर आ जाए। वहीं उसे हेरोइन की डिलीवरी दे दी जाएगी। गुरकरण कार से भारत माला रोड पर आया। यहां उसके कोडवर्ड बताते ही एसओजी टीम ने उसे पहचान कर धर दबोचा। उसकी कार भी जब्त कर ली गई है। बरामद की गई हेरोइन का बाजार मूल्य 15 करोड़ रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *